Thar पोस्ट, न्यूज नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम फिर बढ़ गए हैं। मंगलवार को मूल्य बढ़ने से राजधानी दिल्ली में पेट्रोल फिर एक बार 100 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है. पिछले आठ दिनों में ये सातवीं बार है, जब तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाई हैं. आज पेट्रोल की कीमतों में 80 पैसे और डीजल की कीमतों में 70 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है. बढ़ी हुई कीमतों के साथ दिल्ली में पेट्रोल का आज का रेट 100.21 रुपये और डीजल की कीमत 91.47 हो गई है। सात दिनों की बढ़ोतरी से पेट्रोल-डीजल देश में 4.80 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। रुस व यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे।