Thar पोस्ट, बीकानेर। जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 30 मार्च को राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
पर्यटन अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार सांय 7 से 9 बजे तक जूनागढ़ के सामने स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मशक वादन, अलगोजा, मटका वादन, कच्छी घोडी नृत्य, लंगा गायन, कालबेलिया, बांसुरी वादन, नगाड़ा वादन, गिद्दा-भांगडा, राजस्थानी लोक गायन, चंग धमाल दलों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी दिन सुबह राज रतन बिहारी मन्दिर में नगाड़ा वादन, जूनागढ किले में पर्यटकों का राजस्थानी पारंपरिक स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री डॉ.कल्ला शनिवार को आएंगे बीकानेर
Thar पोस्ट, बीकानेर । शिक्षा, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला शुक्रवार रात्रि रेलमार्ग द्वारा जयपुर से प्रस्थान कर शनिवार सुबह 4.10 बजे बीकानेर पहुंचेंगे।
शिक्षा मंत्री डॉ.कल्ला शनिवार एवं रविवार को बीकानेर में स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तथा रविवार रात्रि 11.20 बजे रेलमार्ग द्वारा जयपुर के लिए रवाना होंगे।
राजेन्द्र जोशी सहायक स्टेट कमिश्नर मनोनीत
Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर/ हिन्दी-राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र जोशी को भारत स्काउट्स व गाइड संगठन में सहायक स्टेट कमिश्नर मनोनीत किया गया है ।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य ने भारत स्काउट व गाइडस राष्ट्रीय मुख्यालय के नियम 71:1 के तहत राजेन्द्र जोशी, बीकानेर को राज्य संगठन में सहायक स्टेट कमिश्नर ( स्काउट) के पद पर मनोनीत किया है। उल्लेखनीय है कि जोशी पूर्व में भी इस पद के अतिरिक्त बीकानेर मंडल के आयुक्त, सचिव एवं गंगाशहर के प्रधान पद पर रहे हैं । यहां यह भी उल्लेखनीय है कि गंगाशहर स्काउट एवं गाइड का भवन जोशी के प्रयासों से ही निर्मित हुआ है । राजेन्द्र जोशी बीकानेर को स्टेट सहायक कमिश्नर मनोनीत किये जाने पर स्काउट एवं गाइड संघ से जुड़े लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की है
बीकानेर के रचनाकारों का अहमदाबाद में सम्मान
Thar पोस्ट । श्री बीकानेर ब्राह्मण स्वर्णकार समाज ट्रस्ट अहमदाबाद द्वारा अहमदाबाद में नवा वाड़ेज, रामापीर का टेकरा स्थित समाज भवन में होली मिलन कवि सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बीकानेर के कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार, मनीषा आर्य सोनी, गायक पवन सोनी, सुदर्शन सोनी ने अपनी सुमधुर रचनाओं से भाव विभोर कर दिया । कार्यक्रम में कवियों, गायकों, समाजसेवियों का सम्मान किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आनन्द डी. सोनी ने समाज के संगठन को महत्वपूर्ण बताते हुए नवगठित महिला संगठन को बधाई दी । होली स्नेह मिलन को गीत-कविताओं से ऊंचाइयां प्रदान करने हेतु बीकानेर से विशेष आमंत्रितों का धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीकानेर की कवि – कथाकार मनीषा आर्य सोनी ने समाज हित में महिला संगठन के गठन हेतु ट्रस्ट के अध्यक्ष आनन्द डी. सोनी को धन्यवाद देते हुए अपनी चिर परिचित रचना – एकर चाल रे बादीला नगर बीकाणे कानी चाल सुनाकर तालियां बटोरी ।
विशिष्ट अतिथि बीकानेर के कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने अपनी रचना म्हारौ स्हैर और गजल -सो न पाया रात भर लिखता रहा, दर्द कागज पर मेरा बिछता रहा सुनाकर तालियां बटोरी। महेश सोनी ने अपनी गजल -हम जमाने को दिखाएंगे वो मंजर एक दिन सुनाकर तालियां बटोरी । कार्यक्रम का संचालन करते हुए कुसुम सोनी ने अपनी कविता-मैं अक्सर गीत गजलों में वतन की शान लिखती हूँ, मुझे जब स्वर्ग लिखना हो तो हिंदुस्तान लिखती हूँ “सुनाकर कार्यक्रम को नई ऊंचाइयां प्रदान की ।बीकानेर के युवा गायक पवन प्यारे, सुदर्शन सोनी और चन्द्रप्रकाश बाड़मेरा ने सदाबहार गीतों की शानदार प्रस्तुति देते हुए सभी का मन मोह लिया । राजाराम स्वर्णकार ने समाज के गणमान्यों को अपना साहित्य भेंट किया । ट्रस्ट द्वारा अतिथि रचनाकारों का माला, शॉल एवं स्मृतिचन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया । कार्यक्रम में अहमदाबाद के गणमान्यजनों के साथ स्वर्ण सुगंधा महिला संगठन की अध्यक्ष रूपा सोनी, पूर्व अध्यक्ष विमला सोनी, झंवरा स्वर्णकार, अनिता सोनी, पुष्पा देवी, मन्जु देवी, तारा देवी, अहमदाबाद समाज की लीला सोनी, सुशीला देवी, दुर्गा देवी, ज्योति, शिवकिशन सोनी, ब्रजरतन सोनी आदि ने अपने विचार साझा किए । चन्द्रप्रकाश बाड़मेरा ने आभार ज्ञापित किया ।