Thar post, न्यूज। बीकानेर। विश्व शांति की कामना के साथ जैनाचार्य श्री ज्ञानचंद्र जी म.सा.के सानिध्य में करीब तीन हजार भाई बहनों के बीच पूर्ण शांति के साथ जे.आर.एम रामपुरिया भवन में णमोत्थुणं महाजाप 12 बजे संपन्न हुआ। भयंकर गर्मी में भी बिना पंखे लाइट के लोग जाप में लगे रहे। इस जाप में विश्व साथ ही रूस और यूक्रेन के बीच चल रही युद्ध विराम की एवं समाधान की प्रार्थना की गई। आचार्य जी ने आगे बतलाया कि- साधु- साध्वी के कल्याण एवं निरा बाध यात्रा की संपन्न की प्रार्थना कराई। इसी के साथ अपनी समस्या एवं रोग के समाधान के लिए प्रार्थना के साथ ध्यान कराया ।
बीच-बीच में पाठ एवं ध्यान प्रार्थना का यह अद्भुत प्रयोग था। गुरु के दुराग्रह में न पडकर अरिहंतों की भक्ति पर जोर दिया गया। महाराजश्री ने जिंदगी जीने के तरीके बतलाए । उन्होंने कहा कि वर्ष में एक बार नई ड्रेस का दान करना,सब्जी या कोई भी खाने की वस्तु मोल भाव से अधिक नहीं लेना, किसी का धरोहर नहीं दबाना,झूठी साक्षी नहीं देना,सगे भाई पर कोर्ट केस नहीं करना,संत सतियां जी के तपस्या के गीतों में प्रभावना नहीं लेना, तपस्या बीमारी की साता पूछने जाओ तो पानी के अलावा उस घर से कुछ नहीं खाना। सभी संत सतियां जी की सेवा करना,अपमान किसी का नहीं करना। श्री अरिहंतमार्गी जैन महासंघ के अध्यक्ष डॉक्टर नरेश गोयल के अनुसार उपस्थित सभी पुरुष महिलाओं की गौतम प्रसादी का आयोजन किया गया। इससे पहले सुबह अरिहंत ज्ञान यात्रा का संचालन हुआ ।
स्नेह मिलन में की समाजोत्थान पर चर्चा
बीकानेर। होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बजरंग सिंह खींची व देवीसिंह बडगुजर ने की। स्वागत भाषण देते हुए गजेन्द्र सिंह सांखला ने सभा भवन के विकास र्यों की जानकारी देते हुए बताया कि समाज के बच्चों की अंग्रेजी के सुधार के लिये अप्रेल में शुरू होने वाले स्पोकन इंग्लिश कोर्स उपयोगी है। इसके बारे में बच्चों व युवाओं को जागृत करने की जरूरत है। कार्यक्रम में जितेन्द्र सिंह सोलंकी,आनंद सि ंह सोढ़ा,महेश सिंह बडगुजर,राजेन्द्र सिंह,हरिनारायण सिंह,एड बाबू सिंह,करण सिंह व डॉ बसंत बैंस ने विचार रखे। संचालन ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान ने किया। कार्यक्रम में नरेन्द्र सिंह भाटी,नंद सिंह गौड,राजेन्द्र ङ्क्षसंह पंवार का सहयोग रहा।
Thar पोस्ट। अर्पण सेवा समिति द्वारा पवनपुरी सेक्टर नंबर 4 के नेहरू बाल उद्यान में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें 40 से ज्यादा लोग लाभान्वित हुए । अर्पण सेवा समिति के अध्यक्ष राजकुमार भाटिया ने बताया कि इस शिविर में केके खत्री ने एक्यूप्रेशर किया और स्वप्निल तिवाडी ने निशुल्क शुगर जांच की इस कार्यक्रम में मुकेश किगंर कमल कसेरा हजारी राम डारा सुरक्षा बक्शी आदि शामिल हुए।