संभागीय आयुक्त और जिला कलक्टर सहित सैंकड़ों ने किया श्रमदान
Thar पोस्ट, बीकानेर। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से रविवार प्रातः 7 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर में सघन सफाई अभियान आयोजित किया गया।
इसमें संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, अभिलेखागार निदेशक डॉ महेंद्र खडगावत, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र सिंह पुरोहित, नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कलेक्ट्रेट के विभिन्न पार्कों को साफ सुथरा बनाने के लिए पार्क वार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए। जहां विभिन्न विभागों के कार्मिकों एवं स्वयंसेवकों ने लगभग 2 घंटे श्रमदान करते हुए पार्कों की सघन सफाई की। संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर ने सभी पार्कों का निरीक्षण किया तथा सफाई कार्य में जुटे कार्मिकों एवं अन्य लोगों की हौसला अफजाई की। इस दौरान अवर फॉर नेशन और ग्रीन संकल्प सहित विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कलेक्ट्रेट, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग, रसद विभाग, पंजीयन एवं मुद्रांक आदि विभागों ने एक एक पार्क संभाला। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने इनका नेतृत्व किया। इस दौरान नगर निगम और नगर विकास न्यास के कार्मिक सभी संसाधनों के साथ मौजूद रहे। संभागीय आयुक्त ने कहा कि शहर को साफ सुथरा और स्वच्छ रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। इसके मद्देनजर यह पहल की गई है, जिससे आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आए। उन्होंने कहा कि समय समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर और आसपास साफ सफाई रखने का संकल्प ले। शहर की सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है तथा इसकी नियमित समीक्षा की जाती है।
विश्व पुस्तक दिवस पर आयोजित होगा दो दिवसीय ‘बुक फेयर’
सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय विकास समिति की बैठक आयोजित
बीकानेर। विश्व पुस्तक दिवस (23 अप्रैल) के अवसर पर राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय द्वारा दो दिवसीय ‘बुक फेयर’ आयोजित किया जाएगा। पुस्तकालय में पाठकों की संख्या बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
पुस्तकालय विकास समिति की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता सहायक निदेशक (जनसंपर्क) तथा समिति अध्यक्ष हरि शंकर आचार्य ने की। आचार्य ने कहा कि विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले बुक फेयर के लिए बीकानेर सहित आस पास के क्षेत्रों के प्रकाशकों को आमंत्रित किया जाएगा तथा प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए पुस्तकें रखी जाएंगी। उन्होंने पुस्तकालय में पंजीकृत पाठकों की संख्या बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाने के लिए कहा।
समिति सदस्य हंसराज डागा ने कहा कि पुस्तकालय में पाठक को बेहतर वातावरण मिले तथा सुविधाओं के विकास के लिए भामाशाहों को प्रेरित किया जाए, इसके लिए प्रमुख आवश्यकताओं का सर्वे किया जाए।
पाठक सदस्य तथा वरिष्ठ खेल लेखक आत्मा राम भाटी ने पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले पाठकों के लिए पुस्तकें बढ़ाने का सुझाव दिया।
पुस्तकालयाध्यक्ष विमल शर्मा ने बताया कि पिछले दस वर्षों में पुस्तकालय में पढ़कर विभिन्न स्तरीय परीक्षाओं में सफल होने वाले पाठकों का डाटा बेस बनाया जाएगा और वर्ष में एक या दो बार इनका सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिससे युवा पाठकों को इससे प्रेरणा मिले।
इस दौरान राजकीय एमएस कॉलेज के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. धर्मवीर कटेवा, राजकीय चौपड़ा स्कूल के प्राचार्य प्रदीप कुमार जैन, सदस्य गौरव मूंधड़ा, शिवकरण चौधरी, जनसंपर्क कार्यालय के बृजेंद्र सिंह, महेश पांडिया मौजूद रहे।