Thar पोस्ट, न्यूज। कोरोना अब फिर से सक्रिय हो रहा है। भारत के कई राज्यों में नए रिगी देखे जा रहे हैं। अमेरिका व ब्रिटेन सहित एशिया और यूरोप के कई देशों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना की चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है। इस बारे में कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने विधान परिषद में बताया है कि भारत में अगस्त में महामारी की चौथी लहर देखने को मिल सकती है। ऐसा अनुमान कोरोना विशेषज्ञों ने भी जताया है। पिछले कुछ हफ्तों से कई देशों में कोरोने के नए मामलों की संख्या में अचानक भारे वृद्धि देखने को मिल रही है। कोरोना का सबसे तेज फैलने वाले नये वेरिएंट के मामले ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं। सबसे ज्यादा बुरे हालात साउथ कोरिया में बने हुए हैं, जहां कोरोना के रोजाना पांच लाख के करीब मामले सामने आ रहे हैं। सुधाकर ने विधान परिषद में कहा है कि देश को अगस्त में चौथी लहर का सामना करना पड़ सकता है। आईआईटी-कानपुर के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किए गए एक मैथमेटिकल मॉडल ने अगस्त में चौथी लहर की भविष्यवाणी की थी।