Thar पोस्ट न्यूज , बीकानेर। ऑल इण्डिया गार्डस कौंसिल के केन्द्रीय समिति के आव्हान पर बीकानेर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सामने ए. आई.जी. सी. बीकानेर द्वारा शुक्रवार को धरना लगाया गया। यह धरना रेलवे बोर्ड द्वारा गाड़ी प्रबंधकों के लाईन बॉक्स को बन्द करने के विरोध में दिया गया था।लाईन को बन्द कर इसके स्थान पर ट्राली बैग दिये जाने का प्रावधान है, जो कि अनुचित है, इस लाईन बॉक्स में गाड़ी की सुरक्षा से सम्बन्धित सारे उपकरण होते हैं और इन उपकरणों की ठªाली बेग में ले जाना संभव नहीं है, विशेषतः मालगाड़ी के गार्डों में ऐसा किसी भी प्रकार से संभव नहीं है क्योंकि माल गाड़ी स्टेशन से काफी दूर व लम्बी भी है और रास्ते भी सुगम नहीं है, जगह-जगह रोडिया (पत्थर के टुकड़े) बिखरी पड़ी है। जिस पर ट्राली बेग को खींचा नहीं जा सकता और इतके भारी सामान के साथ इसे सिर पर भी ढ़ोना संभव नहीं है, साथ ही हजारों बॉक्स पोर्टर बेरोजगार होंगे, जिसका सीधा प्रभाव उनके परिवारों पर पड़ेगा और भूखों मरने की नौबत आ जायेगी । अतः ऑल इण्डिया गार्ड्स कौंसिल की मांग है कि लाइन बॉक्स बन्द करने के आदेश को वापस लेकर पहले की भाँति चल रहे लाईन बॉक्स की व्यवस्था को चालू रखा जावे। जिससे गाडी प्रबंधक तनाक मुक्त होकर कार्य कर सके और हजारों बॉक्स पोर्टस के परिवारों की भरण पोषण होता रहे ।
आज हजारों पुरुष महिलाएं करेंगे समाधि साधना
Thar पोस्ट बीकानेर। श्री णमोत्थुणं जाप व्यवस्था समिति के बैनर तले जैनाचार्य श्री ज्ञानचंद्र जी महाराज साहब के सानिध्य में 26 मार्च शनिवार को हंसा गेस्ट हाउस नोखा रोड गंगाशहर में व्यक्तिगत समाधि एवं विश्व शांति के लिए पांच-पांच सामायिक के साथ 1200 पुरुष महिलाएं 4 घंटे तक संपूर्ण अनशन के साथ अरिहंत भक्ति करेंगे । श्री अरिहंतमार्गी जैन महासंघ के अध्यक्ष डॉ. नरेश गोयल के अनुसार आज शाम 6:30 बजे इंदौर से आ रहें विशिष्ट कलाकारों की मंडली के द्वारा ज्ञानेश भक्ति संध्या का आयोजन होगा। भक्ति संध्या आयोजन के दौरान स्व पोकरमल गोयल एवं स्व राजरानी गोयल को अरिहंत वीर चक्र एवं नरेन्द्र कक्कड़ को अरिहंत स्टार से विभूषित किया जाएगा। साथ ही अरिहंत भवन में 5-5 सामायिक साधना समारोह प्रात:8.30 बजे से दिनभर होगा। इसमें एक साथ पांच सामायिक करने वाले को पुरस्कृत भी किया जाएगा। 27 मार्च को अरिहंत भवन से अरिहंत भक्ति रैली निकलेगी,जो महावीर चौक में आकर महाकुंभ में शामिल होंगे। जाप करवाने का उद्देश्य भागमभाग की जिन्दगी में आर्थिक,शारीरिक,पारिवारिक समस्याओं के समाधान करवाना है।