Thar पोस्ट, न्यूज। रामसिंहपुर थाना क्षेत्र में सूरतगढ़-अनूपगढ़ रोड पर गुरुवार शाम कार और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में पांच लोग घायल हो गए। पांचों घायल एक ही कार में सवार थे। इनमें तीन बीकानेर और दो रंगमहल इलाके के रहने वाले हैं। पांचों घड़साना इलाके के गांव 17 एमडी में एक विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। गांव 67 जीबी मोड़ पर कार अनकंट्रोल होकर सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। हादसे के बाद कार बुरी तरह पिचक गई। आसपास के लोगों ने बेहद मुश्किल से पांचों घायलों को कार से बाहर निकला। इन्हें श्रीगंगानगर और सूरतगढ़ के अस्पताल भिजवाया गया है। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है।बीकानेर निवासी विक्रम, संतोष और शिवलाल तथा रंग महल के राजेश और ओमप्रकाश एक शादी में शामिल होने के लिए घड़साना इलाके के गांव 17 एमडी गए थे। वे शाम को कार से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान रामिसंहपुर थाना क्षेत्र के गांव 67 जीबी मोड़ पर कार अनकंट्रोल होकर सामने आ रहे ट्रक से जा टकराई।
इससे कार बुरी तरह पिचक गई और ट्रक को भी नुकसान पहुंचा। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना रामसिंहपुर पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को तुरंत रामसिंहपुर पीएचसी पहुंचाया। वहां फर्स्ट एड के बाद दो गंभीर घायलों को श्रीगंगानगर और तीन अन्य को सूरतगढ़ रेफर कर दिया गया।घायलों में बीकानेर निवासी विक्रम पुत्र प्रीतम सिंह और संतोष पुत्र चेतराम की हालत गंभीर है। उन्हें श्रीगंगानगर रैफर किया गया है जबकि रंग महल निवासी राजेश पुत्र श्री राम, बीकानेर निवासी शिव लाल पुत्र मगाराम और रंग महल के ओमप्रकाश पुत्र रूपा राम को सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया।
पीबीएम अस्पताल का ‘ब्ल्यू प्रिंट’ बनेगा
एमबीए योग्यताधारी सात दिन में करेंगे कार्य
Thar पोस्ट, बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों की सुविधा के मद्देनजर प्रत्येक वार्ड का ‘ब्ल्यू प्रिंट’ बनाया जाएगा। चार एमबीए योग्यताधारी युवा यह कार्य सात दिनों में करेंगे। इसके आधार पर अस्पताल में चरणबद्ध तरीके से सुविधाओं का विकास करवाया जाएगा।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को इस संबंध में पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमिंदर सिरोही और इन एमबीए योग्यताधारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों एवं इनके परिजनों को यहां बेहतर माहौल मिले तथा अस्पताल का सौंदर्यकरण एवं रखरखाव और अधिक अच्छे तरीके से हो, इसके मद्देनजर वार्डों की प्रत्येक छोटी-छोटी आवश्यकता का चिन्हीकरण किया जाएगा।
इन सुविधाओं के मद्देनजर होगा सर्वे
जिला कलक्टर ने बताया कि ब्ल्यू प्रिंट बनाते समय वार्डों एवं शौचालयों में साफ-सफाई, पलंग, बिस्तर, चद्दर, लाइटिंग, रंग-रोगन, चिकित्सकों एवं नर्सिंग कार्मिकों के ड्यूटी चार्ट का प्रदर्शन, वार्डों एवं महत्वपूर्ण कक्षों के साइनेज बोर्ड, पार्किंग, पेयजल व्यवस्था, पार्कों का सौंदर्यकरण सहित प्रत्येक बिंदु का ध्यान रखा जाएगा। इस ‘ब्ल्यू प्रिंट’ के आधार पर सरकारी स्तर के अलावा भामाशाहों और दानदाताओं के माध्यम से प्रत्येक वार्ड में चरणबद्ध तरीके से कार्य करवाए जाएंगे।
ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी शुक्रवार की रात बीकानेर पहुंचेंगे। शनिवार व रविवार को कोलायत विधानसभा क्षेत्र मेें आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
Thar post, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी शुक्रवार को सांय 5 बजे जयपुर से राजकीय वाहन में रवाना होकर रात 10 बजे बीकानेर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे।
ऊर्जा मंत्री शनिवार को 9.30 बजे बीकानेर से प्रस्थान कर 11 बजे बज्जू तेजपुरा पहुंचेंगे और यहां राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में भाग लेंगे। इसके उपरांत दोपहर 1 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीठनोक के नवनिर्मित कक्षों का लोकार्पण करेंगे। ऊर्जा मंत्री सायं 4.30 बजे बीकानेर जिला कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में भाग लेंगे।ऊर्जा मंत्री रविवार को बरसिंहसर में प्रातः 11 बजे राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मिडियम विद्यालय के वार्षिकोत्सव में भाग लेंगे। इसके बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजड़ा में दोपहर 2 बजे नवनिर्मित कक्षों का लोकार्पण करेंगे और सायं 4.55 बजे बीकानेर रोडवेज बस स्टैण्ड से बीकानेर-बज्जू-राववाला रोडवेज बस सेवा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। श्री भाटी सायं 5.30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
स्वतंत्रता सेनानी रामरतन कोचर स्मृति कार्यक्रम संपन्न
छंगाणी, अशरफ़ी, बृजेन्द्र, डॉ. दत्ता को अर्पित किया गया स्वर्गीय रामरतन कोचर स्मृति सम्मान
Thar पोस्ट। लोक जागृति संस्थान बीकानेर की तरफ से स्वतंत्रता सेनानी भाईजी रामरतन कोचर की पुण्यतिथि के उपलक्ष में आज शाम महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम नागरी भण्डार बीकानेर में साहित्यकार सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन मुशायरा आयोजित किया गया | जिसमें हिंदी, उर्दू एवं राजस्थानी भाषा के रचनाकारों ने काव्य की सरिता प्रवाहित की।
संस्थान के सचिव इसरार हसन क़ादरी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार सरल विशारद ने की। मुख्य अतिथि उद्योगपति कन्हैयालाल बोथरा ने कहा कि हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम की बुनियाद जिन स्वतंत्रता सेनानियों ने ही रखी थी, उन स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना हम सब का नैतिक दायित्व है। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ शायर ग़ुलाम मोहिउद्दीन माहिर ने स्वर्गीय रामरतन कोचर की स्मृति में अपनी शे’रो शायरी के माध्यम से कार्यक्रम में अपनी ख़िराजे-अ़कीदत पेश की।
संस्थान के अध्यक्ष ग़ुलाम मुस्तफ़ा बाबू भाई ने कहा कि आज़ादी की अलख जगाने में साहित्यकारों की प्रमुख भूमिका रही है। भाई जी रामरतन कोचर के विचारों एवं उनके आदर्शों से आने वाली युवा पीढ़ी को परिचित करवाना लोक जागृति संस्थान का उद्देश्य है और इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रतिवर्ष भाई जी रामरतन कोचर स्मृति कार्यक्रम आयोजित किया जाता है
सचिव इसरार हसन कादरी ने बताया कि इस बार भाई जी रामरतन कोचर स्मृति साहित्य सम्मान वरिष्ठ साहित्यकार वरिष्ठ साहित्यकार शिवराज छंगाणी, वरिष्ठ उर्दू शायर मौलाना अब्दुल वाहिद अशरफ़ी, बृजेंद्र गोस्वामी एवं डॉ. सुलक्षणा दत्ता को पेश किया गया।
कवि सम्मेलन एवं मुशाएरा में कलाम पेश करके बीकानेर के कवियों एवं शाइरों ने अपनी रचनाओं से सामइन को लुत्फ़अंदोज़ किया। कवि सम्मेलन में क़ास्म बीकानेरी, प्रमोद कुमार शर्मा, साग़र सिद्दीक़ी, विप्लव व्यास, कैलाश टाक, शिव शंकर शर्मा, शिव दाधीच, गिरिराज पारीक, बी एल नवीन, इंद्रा व्यास, हरीकृष्ण व्यास, अंकित कोचर,राजेंद्र स्वर्णकार, जुगलकिशोर पुरोहित, धर्मेंद्र पारीक, अमित गोस्वामी एवं कपिला पालीवाल ने काव्य पाठ करके श्रोताओं से भरपूर वाहवाही पाई |
प्रारंभ में संस्थान सचिव इसरार हसन कादरी ने स्वागत भाषण देते हुए स्वर्गीय रामरतन कोचर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपनी बात रखी |
कार्यक्रम में नम्रता गोस्वामी, अरमान नदीम, इमरोज नदीम, एडवोकेट शमशाद अली, बुलाकीदास देवड़ा, बी एल नवीन मंजूर चांदवानी, भंवरलाल शर्मा, विजय कुमार कोचर, सत्यनारायण मोदी, सुमित वल्लभ कोचर, विमल चंद कोचर, मोहम्मद आरिफ, धर्मेंद्र मोहम्मद सलीम भाटी, एम आई चौहान, विक्रम स्वामी, रिफत फ़ातिमा, शाहीन क़ादरी,शब्बीर मास्टर, राजेंद्र कुमार कोचर, मक़सूद हसन, इंद्र कुमार छंगाणी, मोहम्मद असलम, ज़ाकिर हुसैन नागौरी, इकरामुद्दीन लोहार, मोहम्मद मूसा एवं असद अली असद सहित अनेक श्रोता मौजूद थे |
कार्यक्रम संचालन शायर क़ासिम बीकानेरी ने किया जबकि आभार डॉ. मोहम्मद फ़ारुक़ चौहान ने ज्ञापित किया।