Thar पोस्ट, बीकानेर। भामाशाह स्व. थानमल बोथरा की स्मृति में गुरुवार सवेरे सुगनजी उपासरा में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर खरतरगच्छ श्रीसंघ सुगनजी उपासरा के अध्यक्ष रतनलाल रांका ने कहा कि समाज के लिए बोथरा का निधन क्षतिपूर्ण है। उन्होंने बताया कि स्व. बोथरा जिनशासन में अनेक जैन मंदिरों की प्रतिष्ठा, जीर्णोद्धार एवं जैन साधु-साध्वियों के चातुर्मास तथा मानव सेवा, जीव दया आदि अनेकानेक कार्यों में सदैव अग्रणी रहे। उनके इन कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा। सुरेश भण्डारी ने बताया कि स्व. बोथरा बीकानेर ही नहीं अपने पैतृक गाँव उदयरामसर में मंदिर, गौशाला सहित अनेक कार्यों में सहयोग एवं मार्गदर्शन दिया। जैन पाठशाला सभा के अध्यक्ष विजय कोचर ने स्मृति सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से संबंधित अनेक कार्यों में स्व. बोथरा का अमूल्य योगदान रहा। स्मृति सभा में निर्मल पारख, मनोज सेठिया, रतनलाल नाहटा, हेमन्त अग्रवाल, प्रकाश सेठिया, राजेन्द्र कुमार बैद, राजेन्द्र कुमार लूणिया, नरेश भण्डारी, भरत साण्ड, महेन्द्र डागा सहित अनेक गणमान्य जनों ने स्व. बोथरा को श्रद्धासुमन अर्पित किए।