ताजा खबरे
IMG 20220202 004525 65 युद्ध : भारत में घरेलू गैस के दाम बढ़े, दूध, तेल भी महंगे Bikaner Local News Portal दिल्ली
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। रुस-यूक्रेन के असर अब आमजन की जेब पर पड़ रहा है। कच्चे तेल की कीमतों में तेज़ी आई है। इसका असर घरेलू स्तर पर दिखने लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम बढ़ा दिए है इससे पहले कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में भी 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया था। हाल ही में प्रमुख दूध कंपनियों ने दूध के रेट 2-5 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिए थे. इस तरह आम लोगों पर एक साथ महंगाई की मार पड़ी है.

50 रुपये तक बढ़ गया मूल्य

14.2 किलोग्राम वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) मंगलवार से 50 रुपये महंगा हो गया है. कई महीने के अंतराल के बाद एलपीजी सिलेंडर के रेट बढ़े हैं. आखिरी बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 6 अक्टूबर 2021 को बदले थे. दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़कर 949.5 रुपये हो गई है. इससे पहले यह 899.50 रुपये थी.

इन शहरों में इतने बढ़े रेट

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 14.2 किलोग्राम की एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़कर 976 रुपये हो गई है. इससे पहले कोलकाता में इसकी कीमत 926 रुपये थी. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़कर 987.5 रुपये हो गई है. पटना में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1047.5 रुपये हो गई है।


Share This News