ताजा खबरे
IMG 20220127 201454 5 सुंदरकांड से रामजी को अराधते हुए धर्मयात्रा के कार्यालय का उद्घाटन * व्यापारियों व जीएसटी अधिकारियों की परिचर्चा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar post, न्यूज हिन्दू जागरण मंच द्वारा आगामी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर निकली जाने वाली धर्मयात्रा के लिए स्थानीय जसोदा भवन, गोकुल सर्किल पर कार्यालय का सुंदरकांड के साथ उद्घाटन किया।मंच की ओर से जेठानंद व्यास ने बताया कि छोटीकाशी बीकानेर में प्रतिपदा पर धर्मप्रेमियो द्वारा धर्मयात्रा निकली जाती है। इसके लिए पूरे शहर को सजाया जाता है, रंगोलियां बनाई जाती है, चौराहों सजाया जाता है। माता और बहने अपने घर और क्षेत्र को विभिन्न तरीकों से सुसज्जित करती है। इन्ही सब के लिए हिन्दू जागरण मंच सामग्री उपलब्ध करवाता है और तैयारियों के साथ बैठकों का आयोजन करता है। इसी को देखते हुए आज सुंदरकांड के साथ कार्यालय का उद्धघाटन किया गया। जिसमें हिन्दू जागरण मंच के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। आज के कार्यक्रम में शहरभर सुंदरकांड के पाठियों ने पाठ को करते हुए अपनी कला अनोखा प्रदर्शन किया और सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।व्यास ने बताया कि कल से आमजन कार्यालय में आ कर अपने घर को सजाने के लिये झंडी, झंडा आदि सामग्री प्राप्त कर सकता है।

img 20220322 wa02352310620086929316688 सुंदरकांड से रामजी को अराधते हुए धर्मयात्रा के कार्यालय का उद्घाटन * व्यापारियों व जीएसटी अधिकारियों की परिचर्चा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक जेठानंद व्यास के नेतृत्व में मंच के द्वारा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर निकाले जाने वाली धर्मयात्रा के लिये बैठक की गई।हिन्दू जागरण मंच धर्मयात्रा के लिए हर वर्ष कार्यालय खोलता है जिसमे धर्मयात्रा के सम्बन्ध में झंडे छोटे-बड़े, स्टिगर, पेम्पलेट आदि वितरित किये जायेंगे।मंच के व्यास ने कार्यकर्ताओं को कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को तन मन से मिल कर शहर की सजावट करनी है और धर्मयात्रा को सफल बनाना है।

उद्यमी व्यापारियों एवं जीएसटी अधिकारियों ने की परिचर्चा
Thar पोस्ट। केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर संभाग बीकानेर उपायुक्त कृपा शंकर मीणा के नेतृत्व में उद्यमियों एवं व्यापारियों के साथ जीएसटी से संबंधित नए नियमों एवं आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु परिचर्चा का आयोजन किया गया । बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि व्यापारी के पास इनपुट का आधिक्य होने के कारण उसको टेक्स नहीं भरना पड़ता है और वह अपना रिटर्न त्रैमासिक लगाता है जिसके कारण इनपुट लेने वाले व्यापारी को उसका क्लेम समय पर नहीं मिलता है इस हेतु व्यापारी को समय पर इनपुट क्लेम सुनिश्चित किया जाए। राजस्थान में होटल व्यवसाइयों को उद्योग श्रेणी में शामिल करने के पश्चात जीएसटी भी उद्योग के अनुसार सभी सुविधाएं प्रदान की जाए। दालों से निर्मित बड़ी व मंगोड़ी जो कि पूर्णतया हाथ से निर्मित होती है वर्तमान में 12% जीएसटी लगती है इसे पूर्णतया कर मुक्त किया जाए। वर्तमान में कोरोना के कारण जो व्यवहारी समय पर अपना रिटर्न दाखिल नहीं कर सके उन सभी व्यवहारियों को पूर्व की भांति पेनल्टी व ब्याज में शत प्रतिशत छूट दी जाए। साजी पापड़ निर्माण की मुख्य कच्ची सामग्री है जिस पर 18% जीएसटी लगती है जबकि पापड़ पूर्णतया कर मुक्त है इसलिए साजी को भी पूर्णतया कर मुक्त किया जाए | परिचर्चा में नरेश मित्तल, अरुण झंवर, सुशील बंसल, दिलीप रंगा, लूणकरण सेठिया, प्रकाश ओझा, राजाराम सारडा, गुरदीप शर्मा, भंवरलाल चांडक, गोपाल किराडू, अभिमन्यु जाजड़ा एवं विभाग के अधीक्षक गोपाल कुलरिया, राजीव मित्तल, निरीक्षक मनोज कुमार आदि उपस्थित हुए।

img 20220322 wa01905678541418485146752 सुंदरकांड से रामजी को अराधते हुए धर्मयात्रा के कार्यालय का उद्घाटन * व्यापारियों व जीएसटी अधिकारियों की परिचर्चा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News