Thar पोस्ट, बीकानेर/ जयपुर । बीकानेर में कोटगेट और सांखला रेल फाटक की समस्या से अब कुछ राहत मिल सकती है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने इसका जायजा लिया। इसमे विभाग के मुख्यालय से आये अधिकारी भी शामिल थे। इन्होंने कोयला गली व कोटगेट इलाके की रेल क्रासिंग का जायजा लिया। कोयला गली से स्टेशन रोड को रेल अंडर पास से जोड़ा जाएगा। एक तरफा यातायात तथा इस वैकल्पिक व्यवस्था से आमजन को राहत मिलेगी।
मुख्यमंत्री की बीकानेर के लिए घोषणाएं :-बीकानेर के लिए ये घोषणाएं
1. बीकानेर मेडिकल कॉलेज में एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी की सुविधाओं को और अधिक बेहतर करने की दृष्टि से ंजी स्ंइे स्थापित की जायेंगी।
2. नगरासर (बज्जू)-बीकानेर को उप स्वास्थ्य केन्द्र से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
3. गोसाईसर (श्रीडूंगरगढ़) में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
4. श्रीकोलायत-बीकानेर में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
5. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की मेरे पिछले कार्यकाल के वर्ष 2010 में पीबीएम अस्पताल-बीकानेर में भामाशाह के सहयोग से हल्दीराम मूलचन्द क कार्डियोवस्कुलर साइंस सेंटर बनाया गया था। अब मैं इसको जनसहयोग के माध्यम से कार्डियोवस्कुलर सेंटर ऑफ एसीलेंस के रूप में क्रमोन्नत किया जाएगा।
- 6. बीकानेर संभाग में किान व बुनकरों को प्रशिक्षित करने के लिए टेनिंग सेंटर मे शुरू किये जायेंगे।
- 7. नोखा-बीकानेर में सीवरेज व अन्य कार्य करवाये जायेंगे।
- 8. श्रीडूंगरगढ़-बीकानेर में सीवरेज व ड्रेनेज के कार्य हेतु डीपीआर बनायी जायेगी।
- 9. बरसलपुर ब्रांच के समानान्तर सड़क (48 किलोमीटर)- बीकानेर लागत 24 करोड़ रूपये
- 10. बीकानेर शहर के कोटगेट एवं सांखला गेट फाटक की समस्या के समाधान हेतु डीपीआर बनायी जायेगी।