ताजा खबरे
IMG 20220321 WA0219 बीकानेर : श्रीगंगानगर रोड पर बनी झुग्गी-झोपड़ियां होंगी शिफ्ट Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। सर्वे एवं चिन्हीकरण के लिए कमेटी गठित। बीकानेर की श्रीगंगानगर रोड पर बनी झुग्गी-झोपड़ियों को बीछवाल हैडवर्क्स के पास शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए स्थान का चिन्हीकरण कर लिया गया है।

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि शहर के प्रवेश मार्गों पर अवैध झुग्गियों एवं अतिक्रमण का चिन्हीकरण तथा सर्वे करते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए नगर विकास न्यास सचिव के निर्देश में कमेटी गठित की गई है। इसमें एनएचएआई के परियोजना प्रबंधक, पीडब्ल्यूडी और यूआईटी के अधिशासी अभियंता, राजस्व तथा यूआईटी तहसीलदार को सम्मिलित किया गया है। यह कमेटी जल्दी ही सम्पूर्ण सर्वे करते हुए रिपोर्ट देगी। इसके आधार पर इस स्थान को अतिक्रमण मुक्त करवाते हुए, इन झुग्गियों को बीछवाल हैडवर्क्स के पास शिफ्ट किया जाएगा। नगर विकास न्यास द्वारा यहां बिजली एवं पानी की व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख प्रवेश मार्गों में अतिक्रमण किसी भी स्थिति में सहन नहीं किए जाएंगे। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
सरकारी कार्यालयों के बाहर अतिक्रमण की देनी होगी सूचनाजिला कलक्टर ने बताया कि शहर के प्रमुख मार्गों एवं सड़कों पर स्थित राजकीय कार्यालयों के बाहर हुए हुए अतिक्रमणों की सूचना यूआईटी, नगर निगम और पीडब्ल्यूडी को देनी होगी। साथ ही इसकी प्रतिलिपि कलक्टर कार्यालय को भी उपलब्ध करवानी होगी। उन्होंने कहा कि जयपुर, श्रीगंगानगर और जैसलमेर रोड सहित अन्य प्रमुख मार्गों पर स्थाई, अस्थाई ठेले, थड़ियां, झुग्गी-झोपड़िया आदि बनाकर अतिक्रमण किए जा रहे हैं, लेकिन अब तक संबंधित कार्यालय अध्यक्ष द्वारा इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इसके मद्देनजर सभी कार्यालय प्रमुखों को इससे संबंधित सूचना अविलम्ब उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

पोस मशीन से हो खाद्य सामग्री का वितरण-जिला कलक्टर
ड्रोपआउट विद्यार्थियों का सर्वे कर, दिलाएं विद्यालयों में प्रवेश
बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने उचित मूल्य दुकानों द्वारा खाद्य सामग्री पोस मशीन से ही वितरित करने के निर्देश दिए और कहा कि उपभोक्ताओं को वितरित खाद्य सामग्री की पर्ची भी दी जाए।
जिला कलक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को आगामी सत्र के प्रवेशोत्सव के दौरान ड्रोपआउट विद्यार्थियों का सर्वे करवाने और इन विद्यार्थियों को विद्यालयों में प्रवेश दिलवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेहतर पोषण के लिए विद्यार्थी क्या, कब और कितना खाएं, इसकी जानकारी स्कूलों में दी जाए। साथ ही मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में भी बताया जाए। अनाथ और विधवा माता के बच्चों का सर्वे करवाया जाए, जिससे इन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में आसानी हो।
जिला कलक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान ऑनलाइन स्वीकृत पेंशन मामलों का सत्यापन करने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र के रिक्त पदों की जानकारी ली और इन्हें भरने की कार्यवाही प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।
पट्टा विहीन पशु उप स्वास्थ्य केन्द्रों की सूची संबंधित उपखण्ड अधिकारी को देने के निर्देश दिए, जिससे नियमानुसार पट्टे जारी किए जा सके। उन्होंने पशु चिकित्सालयों में दवाओं की उपलब्धता व मोबाइल यूनिट की जानकारी ली। जिन गांवों में पशु सब सेन्टर नहीं है, उनमें मोबाइल यूनिट भेजकर पशुओं का उपचार करने के निर्देश दिए। मोबाइल यूनिट के भ्रमण कार्यक्रम की जानकारी संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच और अन्य जनप्रतिनिधियों को दें, जिससे ज्यादा से ज्यादा पशुपालक लाभान्वित हो सकें।बैठक में सहकारिता, श्रम, सांख्यिकी एवं आयोजना विभाग के कार्यों की भी समीक्षा करते हुए उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेवराम धोजक, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी. पंवार, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, सहायक निदेशक कृषि राम किशोर मेहरा आदि मौजूद रहे।

कम्प्यूटर टंकण गति परीक्षा 10 अप्रैल को
बीकानेर। मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रित के रूप में अनुकम्पात्मक नियुक्ति प्राप्त कनिष्ठ सहायक, जिन्होंने माह अगस्त से नवम्बर 2021के दौरान आवेदन प्रस्तुत किया है, उनकी हिन्दी/अंग्रेजी कम्प्यूटर टंकण गति परीक्षा 10 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे से गंगाथियेटर के पास स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी। परीक्षा आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक ने बताया कि सभी संबंधित अभ्यर्थी 6 अप्रैल से अपने प्रवेश पत्र कार्यालय जिला कलक्टर बीकानेर की स्थापना शाखा (कमरा नं. 13) से कार्यालय समय में प्राप्त कर सकेंगे। टंकण परीक्षा कम्प्यूटर पर ही आयोजित होगी तथा अभ्यर्थी अपने साथ स्वयं का की-बोर्ड ला सकेंगे।


Share This News