ताजा खबरे
IMG 20220202 004525 56 तंबाकू के विरुद्ध बीकानेर में होगा संभाग के आला अधिकारियों का महा समागम * श्रीकोलायत की मेघवाल पंचायत संस्था के नव निर्मित हॉल का ऊर्जा मंत्री भाटी ने किया लोकार्पण **महिलाओं का दल लखीमपुर पहुंचा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान की 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत आगे की रणनीति तय करने बीकानेर में संभाग के आला अधिकारी एकत्र होंगे। साथ ही बीकानेर संभाग स्तर पर शुरू हुए नवाचार “मन्शा” यानिकि मिशन अगेंस्ट नारकोटिक्स सब्सटेंस एब्यूज पर भी वृहद मंथन किया जाएगा। सोमवार को स्थानीय पंचशती सर्किल स्थित होटल बीकालाल के कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रातः 10 बजे से आयोज्य इस कार्यशाला को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ जितेंद्र कुमार सोनी वीडियो कांफ्रेंस द्वारा संबोधित करेंगे जबकि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन स्वयं मौजूद रहेंगे। कार्यशाला की तैयारियों को लेकर संयुक्त निदेशक एवं राज्य नोडल अधिकारी तंबाकू नियंत्रण डॉ एसएन धौलपुरिया रविवार को ही बीकानेर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि तंबाकू के विरुद्ध मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा द्वारा महत्वाकांक्षी अभियान शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत 31 मई 2022 यानी कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के दिन पूरे राजस्थान को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित करवाने का संकल्प लिया गया है। स्वयंसेवी संस्थान एसआरकेपीएस के सहयोग से आयोज्य इस कार्यशाला में बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश, बीकानेर कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल सहित संभाग के चारों जिलों के कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव सहित चारों जिलों के एसपी, संयुक्त निदेशक बीकानेर जोन डॉ देवेंद्र चौधरी, एसआरकेपीएस से डॉ राजन चौधरी, सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा सहित चारों जिलों के सीएमएचओ, जिला शिक्षा अधिकारी, डिप्टी सीएमएचओ, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला आईईसी समन्वयक, जिला तंबाकू प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि आदि को आमंत्रित किया गया है।

श्रीकोलायत की मेघवाल पंचायत संस्था के नव निर्मित हॉल का किया लोकार्पण

Thar पोस्ट, बीकानेर 20 मार्च । ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह ने श्रीकोलायत की मेघवाल पंचायत संस्था में 20 लाख रुपये की लागत से बने 5 हाॅल का रविवार को उद्‌घाटन किया। विधायक कोष से स्वीकृत राशि के तहत यह हॉल बनाए गए हैं।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा इसके लिए वह सतत प्रयास कर रहे हैं। क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी और स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं के विकास के कार्य करवाए जा रहे हैं। उनका सदैव प्रयास रहा है कि प्रदेश के बजट में हर बार श्रीकोलायत को अधिक से अधिक सौगातें मिलें। पिछले 3 वर्षों में क्षेत्र में अनेक कार्य हुए हैं तथा अगले 2 वर्षों में विकास के कार्य अनवरत जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि श्रीकोलायत क्षेत्र में 4 नए महाविद्यालय खोले गए तथा हाल ही में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने यहां नया बालिका महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है। इससे क्षेत्र की बच्चियों को उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि बेटी के शिक्षित होने का लाभ आने वाली पीढ़ियों को भी मिलता है। इसके मद्देनजर उन्होंने बालिका शिक्षा को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने का आह्वान किया। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर भी शिक्षा के पक्षधर थे। उनका सपना था कि सभी पढ़ें लिखेंऔर दूसरों को भी आगे लाएं। उन्होंने कहा कि यह सपना साकार करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।
इससे पहले मेघवाल पंचायत संस्था की ओर से ऊर्जा मंत्री का भव्य स्वागत किया गया।
संस्था के सचिव सोहन लाल ने अतिथियों का स्वागत उद्बोधन किया और श्रीकोलायत मुख्यालय पर डॉ. बीआर अंबेडकर पुस्तकालय स्थापित करवाने की बात कही।
सुषमा बारूपाल ने श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में पांच राजकीय महाविद्यालय खुलवाने पर ऊर्जा मंत्री का आभार जताया और कहा कि श्रीकोलायत मुख्यालय पर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए महिला कॉलेज खुलवा कर ऐतिहासिक कार्य किया है। उन्होंने कहा कि यह उनकी बालिका शिक्षा के प्रति अच्छी सोच है। उन्होंने समाज की बालिकाओं को शिक्षित करने पर जोर देते हुए कहा कि समाज व परिवार को संगठित रहकर आगे बढना है।
राज्य कर अधिकारी डॉ. रामलाल परिहार ने श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास कार्यों के लिए सरकार और ऊर्जा मंत्री का आभार जताया।
इस अवसर पर अतिथियों ने मेघवाल समाज के भामाशाहों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। पूर्व विधायक रेवन्तराम पंवार, झंवर लाल सेठिया, सुरेन्द्र पंवार ने भी विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में मेघवाल पंचायत संस्था के अध्यक्ष खेमाराम मेघवाल आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार चाहर, कोलायत सरपंच धन्नी देवी, मोडाराम कड़ेला, तहसीलदार सुल्तान सिंह, समिति सदस्य सुन्दर लाल कांठिया सहित मेघवाल समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संचालन भंवरलाल कड़ेला ने किया।

img 20220320 wa01524115810967339991452 तंबाकू के विरुद्ध बीकानेर में होगा संभाग के आला अधिकारियों का महा समागम * श्रीकोलायत की मेघवाल पंचायत संस्था के नव निर्मित हॉल का ऊर्जा मंत्री भाटी ने किया लोकार्पण **महिलाओं का दल लखीमपुर पहुंचा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar post न्यूज। ट्रांस हिमालयन फिट@फिफ्टी+ इंडिया महिलाओं का दल असम के लखीमपुर पहुंचा जहां उनका भव्य स्वागत किया गया । लखीमपुर के डिप्टी कमिश्नर ने परम्परागत गमछा ओढाकर पूरी टीम का स्वागत किया । टीम का आर्मी के डॉक्टर्स द्वारा संपूर्ण मेडिकल चेकअप किया गया तथा आगे के लिए शुभकामनाएं दी गई । एडवेंचर फाउंडेशन के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि अब तक टीम ने 200 किलोमीटर की पदयात्रा कर ली है और अब अगले 3 दिन आसाम रहने के बाद टीम सिक्किम में प्रवेश करेगी । दल का नेतृत्व भारत की पहली महिला एवरेस्ट विजेता सुश्री बचेन्द्री पाल कर रही हैं और विभिन्न राज्यों से महिलाओं का लंबी चयन प्रणाली के बाद में चयन किया गया है । राजस्थान से डॉ सुषमा मगन बिस्सा भी टीम में शामिल हैं । यह महिलाएं पांगसू पास से अभियान शुरू होकर टाइगर हिल पर समाप्त करेगी । फिट इंडिया का संदेश देते हुए टीम आगे बढ़ रही है ।

img 20220320 wa01416660607026958213943 तंबाकू के विरुद्ध बीकानेर में होगा संभाग के आला अधिकारियों का महा समागम * श्रीकोलायत की मेघवाल पंचायत संस्था के नव निर्मित हॉल का ऊर्जा मंत्री भाटी ने किया लोकार्पण **महिलाओं का दल लखीमपुर पहुंचा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News