ताजा खबरे
IMG 20200921 WA0073 1 कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज । केंद्र सरकार द्वारा कृषि व्यापार से संबंधित जो तीन अध्यादेश लाये जा रहे है उनके विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन के तहत बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के एक शिष्टमंडल ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन बीकानेर ज़िला कलेक्टर को सौंपा।
बीकानेर में लगी धारा 144 के तहत पार्टी ने विरोध प्रदर्शन की जगह शिष्टमंडल द्वारा ज्ञापन देना तय किया गया। जिला अध्यक्ष् यशपाल गहलोत ने कहा कि नया अध्यादेश देश की विपणन समितियों को मंडी व्यवस्था को खत्म करने वाला है इस से देश का मजदूर वर्ग और छोटा व्यापारी नुकसान में रहेगा जो कि कृषि आधारित व्यापार करता है
पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार शुरुआत से ही किसान विरोधी रही है इसका मुख्य ध्येय सदा ही अपने बड़े पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का रहा है अब ये अध्यादेश इसी नीति का हिस्सा है
निवर्तमान उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह सांखला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार के इस निर्णय का विरोध करेगी और इसको पुनः लेने के लिए किसानों के साथ सड़को पर संघर्ष करने से नही चुकेगी। शिष्टमंडल में ललित तेजस्वी, गजेंद्र सांखला, सुनीता गौड़ आदि शामिल रहे।


Share This News