Thar पोस्ट, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को देशनोक में 209 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया और 121 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों की आधारशिला रखी।ऊर्जा मंत्री ने नगर पालिका द्वारा कराए गए विकास कार्यों में शिव पार्क में ओपन जिम, पोस्ट ऑफिस के पास आधुनिक शौचालय, तापड़िया स्कूल में शौचालय निर्माण, वार्ड नम्बर 14 में बड़ा गुवाड़ सीसी सड़क का लोकार्पण किया।इसी प्रकार से ऊर्जा मंत्री ने वार्ड नम्बर 9 एवं 18, 19 में सीवर लाइन व सीसी सड़क निर्माण, वार्ड नम्बर 11 व 12 के बीच में सीसी सड़क, वार्ड नम्बर 5 व 16 में सीसी सड़क और कियोस्क निर्माण सहित विभिन्न स्थानों पर बनाई गई कुल 13 सीवर लाईनों का लोकापर्ण किया।ऊर्जा मंत्री भाटी ने इंदिरा रसोई, रैन बसेरा, वार्ड नम्बर 3 में सीसी सड़क, आई.डी. एस. एम. टी. काॅलोनी स्कूल की चारदिवारी निर्माण, वार्ड नम्बर 21, 22 व 24 में सी.सी. सड़क, वार्ड नम्बर 6 व 12 में सी.सी. सडक निर्माण कार्य की आधार शिक्षा रखी।
इसके अलावा उन्होंने नगर पालिका में 30 परिवारों को पुश्तैनी आवासीय पट्टों का वितरण किया।
33 के वी विद्युत लाइन शिफ्ट करने के दिए निर्देश
ऊर्जा मंत्री ने राजकीय महाविद्यालय को आंवटित भूमि में से 33 केवी विद्युत लाइन, जो देशनोक से रासीसर जा रही है, उसे महाविद्यालय से शिफ्ट करने के निर्देश डिस्काॅम के अधिशाषी अभियन्ता को दिए। उन्होंने बताया कि लाईन शिफ्टिंग का खर्च नगर पालिका देशनोक द्वारा करने की सहमति दी है।
शिव पार्क को माॅडल रूप में करें विकसित-
शिव पार्क में जिम का शुभारंभ करने के बाद उन्होंने उपकरणों का अवलोकन किया और स्वयं इन पर अभ्यास किया। उन्होंने कहा कि इस पार्क को नगर पालिका द्वारा मॉडल पार्क के रूप में विकसित किया जाए तथा बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले आदि लगाएं।
इनकी मौजूदगी में हुए कार्यक्रम–इस अवसर पर देशनोक नगरपालिका के अध्यक्ष ओम प्रकाश मूंधड़ा ओमप्रकाश जाजड़ा, श्री करणी मंदिर ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन मोहनदान, श्री करणी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरिराज सिंह बारठ, करणी मंदिर के ट्रस्टी छेलूदान, नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका प्रियंका चारण, जगदीश शर्मा ,पार्षद सहस्त्र किरण दान, पार्षद हस्ती राम, डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता बी आर के निरंजन, तहसीलदार बीकानेर बिहारी लाल आदि साथ में रहे।
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 20 व 21 मार्च को
Thar पोस्ट। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2021 का आयोजन 20 व 21 मार्च को जिला मुख्यालय के 10 परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। पहली पारी प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पारी में दोपहर 2 से सांय 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए 2 हजार 338 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसी प्रकार परीक्षा के सफल संचालन के लिए 10-10 केन्द्राधीक्षक, पर्यवेक्षक एवं अतिरिक्त केन्द्राधीक्षकों तथा दो उप समन्वयक नियुक्त किए गए हैं। इसके लिए 2 सतर्कता दलों का गठन किया गया है। परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त जाब्ता तैनात रहेगा। मैटल डिटेक्टर से जांच के पश्चात ही परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) तथा परीक्षा समन्वयक अरूण प्रकाश शर्मा ने बताया कि परीक्षा के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह 19 मार्च से कार्यरत है। इसके दूरभाष नम्बर 0151-2226031 हैं।
Thar पोस्ट। अर्पण सेवा समिति द्वारा आज पालसियों का अभियान का आगाज करते हुए विभिन्न स्थानों पर पालसिये लगाए गए। गर्मी को बढ़ते देख पक्षियों की भूख और प्यास के लिए के लिए पालसिये लगाए गए। राजकुमार भाटिया ने बताया नागणेची मंदिर के सामने पार्क मे, गुफा मंदिर, पवनपुरी सेक्टर नंबर 3 राम मंदिर पार्क में, पालसिये लगाए गए।इस अभियान में जयेश शर्मा, स्वप्निल तिवारी, मुकेश किंगर आदि शामिल हुए।
नरपतसिंह सांखला राजस्थानी कविता पुरस्कार डेह-नागौर के पवन पहाड़िया को
Thar पोस्ट। राजस्थानी-हिन्दी के वरिष्ठ साहित्यकार स्व. नरपतसिंह सांखला की स्मृति में स्थापित प्रथम नरपतसिंह सांखला राजस्थानी कविता पुरस्कार राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार एवं राजस्थानी भाषा मान्यता आंदोलन के आगीवान डेह-नागौर के पवन पहाडिया को उनकी चर्चित राजस्थानी काव्य पुस्तक ‘सांसों सांस लड़ै जिंदगाणी’ के लिए आगामी 21 मार्च को एक भव्य समारोह में नागरी भंडार, बीकानेर में संस्थान द्वारा अर्पित किया जाएगा।
संस्थान के अध्यक्ष कमल रंगा ने बताया कि स्व. सांखला की स्मृति में स्थापित 11000/- के पुरस्कार के निर्णायक वरिष्ठ साहित्यकार शिवराज छंगाणी, वरिष्ठ आलोचक डॉ उमाकान्त गुप्त वरिष्ठ कवि-कथाकार मदन सैनी एवं वरिष्ठ लेखक डॉ भंवर भादाणी रहे।
संस्थान के समन्वयक एवं सचिव संजय सांखला एवं कासिम बीकानेरी ने बताया कि वरिष्ठ साहित्यकार पवन पहाड़िया की एक दर्जन से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हुई और चर्चित रही है। आप गत 3 दशकों से सृजनरत है और साहित्य की कई विधाओं में आपकी रचनाएं प्रकाशित होती रही है। आप केन्द्रिय साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली से बाल साहित्य के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित है, आपको रोटरी क्लब, बीकानेर का राजस्थानी गद्य पुरस्कार भी प्राप्त है एवं च्रदं सिंह बिरकाली साहित्य पुरस्कार कन्हैयालाल सेठिया भाषा सम्मान के साथ ही आपको राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के अन्य पुरस्कार व अनेक सम्मान प्राप्त हो चुके है। आप एक कुशल आयोजक भी है।