Thar पोस्ट। होलिका दहन का समय दो घंटा 25 मिनट तक श्रेष्ठ रहेगा। बीकानेर के वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित भगवानारामजी उपाध्याय (ढिंगसरी) के अनुसार दोपहर 1 बजकर 29 मिनट से पूर्णिमा लग जाएगी। पूर्णिमा की पूजा भी आज के दिन की जाएगी। होलिका दहन का मुहूर्त देर शाम 6 बजकर 43 मिनट से रात्रि 9 बजकर 8 मिनट तक रहेगा। यानी होलिका दहन के लिए कुल मिलाकर दो घंटा 25 मिनट का समय मिलेगा। रंगभरी होली धुलंडी कल शुक्रवार को खेली जाएगी।