ताजा खबरे
IMG 20220316 WA0225 बीकानेर में यहां होती है केवल उपलों की होलिका दहन * आदि गणेश मंदिर में फागोत्सव** दो दिवसीय साहित्य समारोह 21 एवं 22 मार्च को Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में होली की अपनी परंपरा है। शहर के रघुनाथसर रामदेवजी मंदिर के पास गोबरयुक्त,कपूर मिश्रित होली का दहन होता है। राजकुमार व्यास ने बताया कि इससे वातावरण शुद्धि होती है।

Thar पोस्ट। बीकानेर में इन दिनों मंदिरों में फाग उत्सव की धूम मची हुई है अनेक मंदिरों में भगवान को फूलों से खिलाया जा रहा है इसी कड़ी में बुधवार को श्री आदि गणेश मंदिर में भी भगवान गजानंद को आज खिलाया गया इस दौरान भक्तजनों ने आगजीत व भजनों पर जमकर नृत्य किया प्रभु के चांद को विशेष खंगार से सजाया गया श्री आदि गणेश भक्त मंडल के अध्यक्ष अविनाश चंद्र व्यास ने बताया कि प्रतिवर्ष इस प्रकार का आयोजन किया जाता है इसमें एक कुंटल पुष्पों की होली प्रभु को खिलाई जाती है वहीं राबड़ी एका पश्चात भी भोग लगाया जाता है कार्यक्रम के दौरान राजेंद्र व्यास सोमदत्त पुरोहित मनोज के विस्तार रामसा व्यास आगे ने भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को झूमने को मजबूर कर दिया।

Thar पोस्ट। नरपतंसिंह सांखला की स्मृति में दो दिवसीय साहित्य समारोह का आयोजन स्व. नरपतंसिंह सांखला स्मृति संस्थान द्वारा आगामी 21 एवं 22 मार्च 2022 को सांय 5ः30 बजे स्थानीय नरेन्द्र सिंह ऑडिटोरियम नागरी भण्डार मे आयोजित किया जाएगा।
संस्था के अध्यक्ष वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा ने बताया कि साहित्य स्मृति समारोह के प्रथम दिन पुष्पांजलि एवं शब्दांजलि का आयोजन के साथ स्व. सांखला के कृतित्व पर पत्रवाचन वरिष्ठ साहित्यकारा मनीषा आर्य सोनी करेगी। साथ ही उनकी स्मृति में स्थापित 11000/- का प्रथम राजस्थानी कविता पुरस्कार अर्पित किया जाएगा।
प्रथम दिन के समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार भवानी शंकर व्यास ‘विनोद’ करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन होंगे। समारोह के विशिष्टि अतिथि राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के संयोजक मधु आचार्य एवं पूर्व महापौर हाजी महसूद अहमद होंगे।
संस्थान के समन्वयक शिक्षाविद् संजय सांखला ने बताया कि समारोह के दूसरे दिन स्व. सांखला की पुस्तक ‘रंग जीवनी संग’ का लोकार्पण होगा। लोकार्पित कृति पर पत्रवाचन कवि आलोचक संजय आचार्य ‘वरूण’ करेंगे। साथ ही स्व. सांखला को समर्पित त्रिभाषा काव्य गोष्ठी का आयोजन होगा।संस्थान के सचिव शायर कासिम बीकानेरी ने बताया कि समारोह के दूसरे दिन सानिध्य रहेगा वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मदन केवलिया का तो अध्यक्षता होगी वरिष्ठ आलोचक डॉ उमाकान्त गुप्त की एवं मुख्य अतिथि निदेशक राज्य अभिलेखागार डॉ महेन्द्र खड़गावत रहेंगे। साथ ही विशिष्ट अतिथि रेलवे के ए.डी.आर.एम. निर्मल शर्मा होगे।


Share This News