Thar पोस्ट, बीकानेर। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 5 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित कर दिए गए हैं।
औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने बताया कि शास्त्री नगर स्थित राहिल मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 24 से 25 मार्च (दो दिन) के लिए, बांठिया चौक स्थित विजय शान्ति बांठिया, सूरजमल विमल सिंह रोग निदान केन्द्र का अनुज्ञापत्र 24 से 26 मार्च (3 दिन) तथा बांदनू नोखा स्थित शिव मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 24 से 27 मार्च (4 दिन) के लिए निलंबित कर दिया गया है।मुटनेजा ने बताया कि सुजानगढ़ रोड नोखा स्थित श्री राम मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 21 से 30 मार्च (10 दिन) के लिए तथा मेन बाजार बज्जू स्थित जंभेश्वर मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 24 मार्च से 4 अप्रैल 2022 तक (12 दिन) के लिए निलम्बित कर दिया गया है।
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 20 व 21 मार्च को
जिला कलक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा
Thar पोस्ट, बीकानेर। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2021 का आयोजन 20 व 21 मार्च को जिला मुख्यालय के 10 परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। पहली पारी प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पारी में दोपहर 2 से सांय 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बुधवार को केन्द्राधीक्षकों, पर्यवेक्षकों एवं उप समन्वयकों की बैठक ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को पूर्ण जिम्मेदारी व निष्पक्षता के साथ परीक्षा का आयोजन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए 2 हजार 338 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसी प्रकार परीक्षा के सफल संचालन के लिए 10-10 केन्द्राधीक्षक, पर्यवेक्षक एवं अतिरिक्त केन्द्राधीक्षकों तथा दो उप समन्वयक नियुक्त किए गए हैं। इसके लिए 2 सतर्कता दलों का गठन किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त जाब्ता तैनात रहेगा। मैटल डिटेक्टर से जांच के पश्चात ही परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) तथा परीक्षा समन्वयक अरूण प्रकाश शर्मा ने बताया कि परीक्षा के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह 19 मार्च से कार्यरत रहेगा। इसके दूरभाष नम्बर 0151-2226031 हैं।एचसीएम रीपा के उप निदेशक राजेन्द्र कुमार खत्री ने परीक्षा के नियमों के सम्बन्ध में जानकारी दी।
राजस्व विभाग का होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित
बीकानेर। राजस्व विभाग की ओर से बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया।
इस दौरान संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., एडीएम (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, उपखंड अधिकारी अशोक कुमार, संयुक्त निदेशक (सांख्यिकी) इंदीवर दुबे, एचसीएम रीपा के उपनिदेशक राजेंद्र कुमार खत्री आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान जगदम्बा मित्र मंडल द्वारा मिस्टर बीकाणा अशोक बोहरा, विनय हर्ष एंड पार्टी ने विभिन्न गीत प्रस्तुत किए। सभी अतिथियों और राजस्व कार्मिकों ने एक दूसरे के गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर तहसीलदार कालू राम, आईआरए श्रवण सिंह चारण, कलेक्ट्रेट के कार्यालय अधीक्षक नवल सिंह, राजस्व कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनीष शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।
Thar पोस्ट। श्री रसिक शिरोमणि मंदिर रतन बिहारी पार्क में फागोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मंदिर के पुजारी विजय शंकर व्यास ने महाआरती की और फागोत्सव आयोजित किया कार्यक्रम में संगीता व्यास एवं मंडली कोमल व्यास अनीता पुरोहित सरोज आचार्य ज्योति मोदी श्रीमती मधु भाटिया वह बड़ी संख्या में महिलाओं ने भजन गाए और फूलों की होली खेली प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम में राजकुमार भाटिया स्वप्निल तिवाडी आदि लोग शामिल हुए।