Thar पोस्ट, न्यूज़। जोधपुर/ बीकानेर।
होली के अवसर पर मुंबई के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन शुरु की है। भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनस के बाद अब बाडमेर से बांद्रा टर्मिनस व बीकानेर से बोरीवली के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी। इससे त्यौहार पर मुंबई से आने व जाने वालों को रिजर्वेशन मिल सकेगी। वर्तमान में सभी ट्रेने फुल है। प्रतीक्षा सूची लंबी है। जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि गाड़ी संख्या 09037/09038, बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर स्पेशल रेल सेवा बांद्रा टर्मिनस से 18 मार्च एवं 25 मार्च को तथा बाड़मेर से और 19 मार्च व 26 मार्च को संचालित होगीl इसी तरह गाड़ी संख्या 09035/09036, बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर-बोरीवली स्पेशल रेल सेवा बांद्रा टर्मिनस से 16 मार्च को तथा बीकानेर से 20.मार्च को संचालित होगी l
बांद्रा -भगत की कोठी-बोरीवली होली स्पेशल 16 को
रेल प्रशासन ने होली पर ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त प्रतीक्षा सूची को देखते हुए बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बोरीवली सुपरफास्ट किराया स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है।जोधपुर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि पश्चिम रेलवे की रेल सेवा गाड़ी संख्या 09035 सुपरफास्ट किराया स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से एक फेरे के लिए 16 मार्च को सुबह 11 बजे रवाना होकर अगले दिन 17 मार्च को सुबह 4 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी तथा उसी दिन 17 मार्च को भगत की कोठी से रेल सेवा 09036 सुबह 11.40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4.15 बजे बोरीवली। पहुंच जाएगी।उन्होंने बताया कि गाड़ी आवागमन में बोरीवली, वापी,सूरत, भरूच,बड़ोदरा,आनंद,अहमदाबाद,मेहसाणा, पाटन, भीलड़ी,रानीवाड़ा,भीनमाल,मोदरान, जालोर,समदड़ी व लूणी स्टेशनों पर ठहराव करेंगी।