ताजा खबरे
IMG 20220314 132038 रूसी लड़की बनेगी भारत में दुल्हन, इस वर्ष शादी Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। रुस इन दिनो युद्ध की वजह से चर्चित है। लेकिन इस देश की एक युवती इंदौर की बहू बनी है। इसी वर्ष दोनो हिन्दू रीति से विवाह करेंगे। रूस की लीना बैरकोलसेव और इंदौर के एक यंग शेफ ऋषि वर्मा दोनों की पहली मुलाकात रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में फोटो खींचने के दौरान हुई थी। इस छोटी मुलाकात ने दोनों का जीवन बदल दिया। ऋषि ने वीडियो कॉल पर अलीना को प्रपोज किया। अब दोनों हिंदू रीति-रिवाजों से दिसंबर में विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं. हालांकि कपल  ने पहले ही कोर्ट मैरिज कर ली है. अब इस साल के अंत कर दोनों परिणय सूत्र में बंध जाएंगे।इंदौर के सप्तश्रृंगी नगर में रहने वाले ऋषि वर्मा हैदराबाद में बतौर शेफ काम कर रहे थे. इस दौरान वे यूरोप के ट्रिप पर गए. 2019 में वे रूस के सेंट पीटर्सबर्ग पहुंचे. इस दौरान उनकी मुलाकात लीना बैरकोलसेव से हुई. फोटो क्लिक करने के दौरान दोनों में बातचीत शुरू हुई. ऋषि ने लीना को फोटो क्लिक करने के लिए कहा था. इसी बहाने दोनों में दोस्ती हो गई. फिर दोनों फोन पर बातें करने लगे.

पहली मुलाकात में ही
बातों बातों में दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगीं. फिर ऋषि ने लीना को वीडियो कॉल पर ही प्रपोज कर दिया. कुछ वक्त बात लीना ने भी हां कर दिया. इस बीच कोरोना संक्रमण के कारण कड़ी पाबंदियां लग गई. दोनों काफी वक्त तक एक दूसरे से मिल नहीं सके.दिसंबर 2021 में वीजा मिलने के बाद लीना भारत आ गई, फिर कभी वापस नहीं गई. लीना के भारत आने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया और कोर्ट मैरिज के लिए अर्जी लगाई. फिर 24 फरवरी को दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली. कपल का कहना है कि अब वे हिंदी रीति-रिवाजों से दिसंबर में दोबारा शादी करने वाले हैं। सोशल मीडिया पर यह खूब वायरल हो रही है।


Share This News