Tp न्यूज। राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया जारी। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि “राजस्थान उधोग रत्न पुरस्कार योजना” के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु आवेदन प्रक्रिया जारी हो रखी है राजस्थान सरकार के उधोग विभाग द्वारा 2016-17 से “राजस्थान उधोग रत्न पुरस्कार योजना” राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उधमों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रारम्भ की हुयी है | इस योजना में राज्य में स्थापित एमएसएमई एक्ट 2006 में ई.एम.पार्ट 2 / उधोग आधार मेमोरेंडम/ उद्यम रजिस्ट्रेशन प्राप्त समस्त सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम क्षेत्र में कार्यरत उधमों को प्रत्येक श्रेणी के लिए पृथक पृथक “राजस्थान उधोग रत्न पुरस्कार” से सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों को भी क्रमशः “राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार” तथा “राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार” से सम्मानित किया जाएगा। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उधमों की श्रेणी में चार वर्गों में प्रत्येक में एक-एक उधमी को प्रतिवर्ष इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है | इस प्रकार प्रतिवर्ष कुल 12 उधमों को राजस्थान उधोग रत्न पुरस्कार से तथा एक हस्तशिल्पी एवं एक बुनकर को क्रमशः राजस्थान हस्त शिल्प रत्न पुरस्कार एवं राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है पुरस्कार हेतु समस्त सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम श्रेणी में स्थापित एवं विगत तीन वर्षों में निरंतर कार्यरत उधम पात्र होंगे पुरस्कार हेतु चयन प्रारम्भिक चयन समिति जो आयुक्त उधोग की अध्यक्षता में गठित है के द्वारा तथा राज्य स्तरीय चयन समिति जो प्रमुख शासन सचिव, एमएसएमई की अध्यक्षता में गठित है, के द्वारा किया जाएगा।आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में पूर्ण रूप से भरकर जिला उधोग केंद्र, बीकानेर के कार्यालय में अंतिम तिथि दिनांक 24 सितंबर 2020 को सांय 6 बजे तक व्यक्तिश: अथवा ऑनलाइन प्रस्तुत किये जा सकते हैं ऑनलाइन आवेदन (www.industries.rajasthan.gov.in) के पश्चात मूल आवेदन पत्र डाक के माध्यम से भी उक्त निर्धारित दिनांक 24 सितंबर 2020 तक जिला उधोग केंद्र, बीकानेर कार्यालय में प्राप्त हो जाने चाहिए | निर्धारित तिथि पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार किया जाना संभव नहीं होगा| साथ ही अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि यदि किसी उद्यमी को इस पुरस्कार हेतु आवेदन करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो बीकानेर जिला उद्योग संघ के पदाधिकारी किशन मूंधड़ा के मोबाइल नंबर 9414142799 पर सम्पर्क कर शंका समाधान दूर किया जा सकता है |