Thar पोस्ट न्यूज। चुनाव को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुई है। 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में से 4 में बीजेपी की बढ़त है। उत्तर प्रदेश में शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है। 403 में से 400 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं। इन रुझानों में बीजेपी 300 के आंकड़े को छूने जा रही है। जबकि समाजवादी पार्टी ने भी 100 का आंकड़ा छू लिया है।
पंजाब की बात करें तो यहां कुल 117 सीटों में से आम आदमी पार्टी ने 90 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है। सत्तारूढ़ कांग्रेस के लिए पंजाब में सरकार वापसी काफी मुश्किल हो गई है। क्योंकि अभी तक कांग्रेस काफी पीछे छूट गई है। पंजाब में सोनू सूद की बहन मालविका भी पीछे चल रही है।
गोवा 40 सीटों वाली गोवा विधानसभा में भी बीजेपी सरकार बनाने की तरफ आगे बढ़ रही है। गोवा में बीजेपी ने करीब 20 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। कांग्रेस गठबंधन ने 13 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। खास बात है कि यहां शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी का खाता भी नहीं खुल पाया है।
उत्तराखंड में सामने आए शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने 42 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। कांग्रेस 24 सीटों पर आगे चल रही है। आम आदमी पार्टी पूरी तरह पीछे छूट गई है। शुरुआती रुझानों में अभी तक आम आदमी पार्टी खाता भी नहीं खोल पाई है।