Tp news. खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित होने वाली देश की सबसे बड़ी रन ” फिट इंडिया फ्रीडम रन की तर्ज पर फिट राजस्थान – हिट राजस्थान” का आयोजन राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र, बीकानेर द्वारा डॉक्टर करणी सिंह स्टेडियम में आज दूसरे चरण की रन का आयोजन किया गया , खेल अधिकारी श्री कपिल मिर्धा ने बताया कि आज फुटबॉल तीरंदाजी हैंडबॉल व क्रिकेट के खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीविकास हर्ष (उपनिदेशक, जनसंपर्क विभाग ,बीकानेर) व विशिष्ट अतिथि श्री किशन जी पुरोहित ,चेयरमैन (गुरुदेव साइकलिंग अकैडमी) ने हरी झंडी दिखाकर किया। आगामी रन 26 सितंबर 2020 को होगी जिसमें एथलेटिक्स व बैडमिंटन के खिलाड़ी भाग लेंगे , मिर्धा ने बताया कि महामारी की वर्तमान स्थिति व सोशियल डिस्टेंस की अनुपालना करते हुए इस रन में 50 से ज्यादा खिलाड़ी नहीं रखे गए , रन के दौरान सभी खिलाड़ियों ने अपने कोच के मार्गदर्शन में अपनी इस 2 किलोमीटर रनिंग का रिकॉर्ड जीपीएस के माध्यम से किया, रन की समाप्ति पर सभी खिलाड़ियों को समाजसेवी अरविंद मिड्ढा द्वारा अल्पाहार वितरित किया गया, जैसा कि खेल मंत्रालय का उद्देश्य फिट इंडिया फ्रीडम रन, द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट को मजबूत करने का हैं और इसी तर्ज पर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद विभाग फिट राजस्थान – हिट राजस्थान कि मुहिम से नागरिकों को अपने जीवन में फिटनेस को अपनाने का संदेश दे रही है ,यह स्पर्धा इस समय अत्यधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि जो फिट है उसकी रोगों से लड़ने की प्रतिरक्षा प्रणाली और मजबूत होगी और वह covid-19 के प्रकोप से अपने स्वास्थ्य को मजबूत बना पाएंगे, यह रन प्रोग्राम कबड्डी प्रशिक्षक सोहनलाल गोदारा , साइकिलिंग कोच श्रवण कुमार भांभू,हर्षवर्धन जोशी , वूशु खेल के कोच गणेश कुमार हर्ष, तीरंदाजी के कोच बजरंग तवर , फुटबॉल कोच नारायण बिस्सा , क्रिकेट कोच वीरेंद्र चावला, कोशल देवड़ा , एथलेटिक्स कोच जगजीत सिंह बावा, व जूडो कोच सीताराम प्रजापत आदि प्रशिक्षकों की देखरेख में सफलता पूर्वक संपूर्ण हुई |