Thar पोस्ट, नई दिल्ली। रूस के ताबड़तोड़ हमलों के बीच यूक्रेन अब अकेला पड़ता जा रहा है। लगातार हमले हो रहे है। इस बीच दोनों देशों ने दावे किए है। यूक्रेन ने कहा कि इस लड़ाई में रूस के 800 सैनिक मारे गए हैं। वहीं हमने रूस के 7 फाइटर विमान, 6 हेलिकॉप्टर मार गिराए हैं। वहीं रूस के 30 टैंक, 70 बीबीएम धराशायी हुए हैं।सच्चाई यह है कि रूस के यूक्रेन पर हमले से यूक्रेन को काफी नुकसान हुआ है। यूक्रेन ने अंतरराष्ट्रीय जगत से सहयोग की अपील की है। इस युद्ध में वह दुनिया में अकेला पड़ गया है। यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री विक्टर ल्याशको ने कहा कि रूस के हमले में 57 यूक्रेनी नागरिक मारे गए हैं और 169 अन्य घायल हुए हैं। हालांकि यूक्रेन ने रूसी सेना, उनके कुछ फाइटर जेट मार गिराने का भी दावा किया है, लेकिन रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर अपना कब्जा जमा लिया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने वोलोदिमिर जेलेंस्की कहा है कि उन्हें रूस से लड़ने के लिए अकेला छोड़ दिया गया है। जेलेंस्की का यह बयान ऐसे वक्त आया है रूस के लड़ाकू विमान यूक्रेन के शहरों पर बम बरसा रहे हैं।