Thar पोस्ट, राजस्थान। आरएएस मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी गई है। आरपीएससी की फुल कमीशन की बैठक में यह निर्णय लिया गया। नई परीक्षा तिथि जल्द घोषित की जाएगी। 25 और 26 फरवरी को होने वाली आरएएस मुख्य परीक्षा पर आए संकट को टालने के लिए गुरुवार को आयोग ने हाईकोर्ट में अपील की थी। साथ ही इस अपील पर आज ही सुनवाई किए जाने की गुहार की थी लेकिन हाईकोर्ट का फैसला आने से पहले ही आयोग की फुल कमीशन की बैठक में परीक्षा को स्थगित करने का फैसला ले लिया गया। दरअसल हाईकोर्ट की एकल पीठ ने मंगलवार को कुछ प्रश्नों पर आपत्ति जताते हुए कुछ प्रश्नों के उत्तरों पर अभ्यार्थियों की आपत्ति सही मानते हुए 17 नवंबर को जारी किए गए परिणाम को रद्द कर दिया था। कोर्ट ने आयोग को चार प्रश्नों को एक्सपर्ट कमेटी को भेजते हुए और एक प्रश्न को डिलीट करते हुए और एक प्रश्न का उत्तर बदलते हुए नए सिरे से परिणाम जारी करने के आदेश दिए थे। आयोग ने 988 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। पिछले साल 27 नवंबर को प्री परीक्षा का आयोजन किया गया था।