


Thar पोस्ट, बीकानेर। बीकानेर के जस्सूसर गेट स्थित पेट्रोल पंप के पास बने नाले में एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 7 दिनों में यह दूसरी घटना है जब नाले में व्यक्ति का शव मिला हो इससे पहले गजनेर रोड के पास बने नाले में एक व्यक्ति का शव मिला था। नाले में शव मिलने की सूचना पर नया शहर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार 50 वर्षीय मृत व्यक्ति का नाम तरुण कुमार है जो कमला कॉलोनी निवासी है। इस घटना के बाद क्षेत्र में लोग गुस्साए हैं इसके विरोध में स्थानीय नागरिकों ने विरोध जताया।



