ताजा खबरे
गर्मी की वायरल होती खबर पर मौसम विज्ञानियों ने कही ये बातनिःशुल्क प्रशिक्षण शिविर 18।मई से 19 जूनविप्र फाउंडेशन द्वारा बीकानेर में कॅरियर काउंसलिंग कार्यक्रम में 500 से अधिक विद्यार्थियों और अभिभावकों की भागीदारीबीकानेर प्रेस क्लब के चुनाव, खुशाल अध्यक्ष, विशाल महासचिव, गिरिराज कोषाध्यक्ष, ग्रामीण पत्रकारों ने बदले समीकरण!प्रधानमंत्री की प्रस्तावित बीकानेर यात्रा के मद्देनजर जिला कलक्टर ने ली बैठक, कर्मचारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देशबिजली बंद रहेगी, 2 घण्टे तक बाधापर्यटन : विदेशों तक राजस्थानी तेरह ताली नृत्य की धूमबीकानेर : नहाते समय महिला का अश्लील वीडियो बनाया, मामला दर्जबीकानेर प्रेस क्लब चुनाव प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, 1 बजे तक 105 वोट गिरेHeadlines News, देश-दुनिया की खास खबरों पर एक नज़र
IMG 20220215 WA0014 1024x768 1 पुष्करणा सावा : सगो-सगे री जड़ Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। पुष्करना ओलम्पिक सावा की व्यापक तैयारियां चल रही है। अनेक स्थानों पर खुले सावा कार्यलयों में चहल-पहल है। सावे से जुड़े आयोजन/ कार्यक्रम भी जारी है। 18 फरवरी नजदीक आने के साथ ही पूरा बीकानेर शहर अब एक आंगन एक छत बनता जा रहा है। Thar posts को लगातार सावे से जुडी खबरें मिल रही है। ओलम्पिक नाम से प्रचलित पुष्करणा सावा के लिये रमक झमक मंच की ओर से बड़ पापड़ तैयार करवाए गए। रमक झमक मंच पर एक विशेष प्रकार की सामग्री से निर्धारित वजन ,मोटाई व गोलाई व्यास से सावा की खाश रस्म ‘खिरोडा’ में वधु पक्ष की ओर से वर पक्ष को उसके सबसे बड़े बुजुर्ग सगे सम्बन्धियो को दिया जाने वाला ‘बड़ पापड़’ तैयार हुआ। रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ ने बताया कि सुहागिन महिलाओं ने भगवान गणेश,भगवती लक्ष्मी व लोक देवताओं के गीतों के साथ ‘बन्ना बन्नी’ और सुहाग के गीत गाते हुवे इनको तैयार किया व इन पर पायजेब,बिछुड़ी,चूड़ी,पाटला से व कुंमकुंम रोली से ईशर-गवर,स्वस्तिक आदि शुभ व मंगलकारी चिन्ह बनाए।साथ राधे ओझा आदि ने इन पर जयश्रीकृष्ण, पगेलागूं सा व सगे सगे री जड़ आदि लिखे। प्रहलाद ओझा ‘भैरुं’ ने बताया कि इन बड़ पापड़ को पहले सगो के यहां बांचा जाता है लेकिन यह एक समय ऐसा आया कि यह परम्परा बंद सी होने लगी थी तब पण्डित छोटुलाल ओझा ने इस परम्परा रस्म को जीवंत रखने के लिये ‘बड़ पापड़’ बनाकर कई जगह स्वयं जाकर इसे बाचने की सेवा देने की शुरुवात की थी। उन्ही की शुरू गई यह सेवा रमक झमक आगे बढ़कर चालू रखने का प्रयास कर रहा है।ओझा ने बताया कि बड़ पापड़ की संख्या को देखकर व उसपर लिखे गए व बांचे गए शब्दो से खिरोडा की सामग्री,उनके इस्ट देव व उनके भाव के अलावा दोनो परिवारों में सबसे बड़े सगे सम्बधी कौन कौन है पता चल जाता है।बड़ पापड़ बांचने में एक सगा दूसरे सगे की प्रशंसा करता है हास्य विनोद कर एक दूसरे में प्रेम व घनिष्टता सम्बन्ध की शुरुवात करते है।
‘पापड़ हद बण्यो मोय मोकळी साजी,इये सम्बन्ध सूं दोनों सगा राजी’ जैसे दोहात्मक शैली में पापड़ बांचे जाते है।
रमक झमक के मंच पर वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती रामकवरी ओझा के निर्देशन में रिंकु ओझा,लक्ष्मी ओझा,विजय लक्ष्मी छंगाणी, गायत्री छंगाणी, कोलकत्ता की शावित्री देराश्री व गायत्री देराश्री ने बड़ पापड़ सजाए। पँचाग कर्ता प.राजा ओझा,कर्मकांडी महेश ओझा व आशीष ओझा ने स्वस्ति वाचन मंगलाचरण कर बड़ पापड़ के स्वस्तिक बनाकर गणपति की पूजा की। बनाते समय महिलाओं ने विवाह के सुहाग के व मंगल गीत गाए।रमक झमक के राधे ओझा ने बताया शाम 5 से 8 तक मंच पर खिरोडा के लिये वधु पक्ष को बड़ पापड़ के अलावा,दूध कलश,गुड़ भेली,नारियल सामग्री, यज्ञोपवीत बटुकों सामग्री वितरण व मंच पर पंडितों की सेवा उपलब्ध रहेगी।राजस्थानी साफा पाग पगड़ी व कला संस्कृति संस्था एवं द पुष्करनाज फाऊंडेशन के तत्वाधान मे अन्तर्राष्ट्रिय साफा पाग पगडी विशेषज्ञ कृष्ण चंद पुरोहित व मोहित पुरोहित एवं गज्जाणी साफा ग्रुप के द्वारा साफा पाग पगडी की निरन्तर सेवाएँ देंगे जिसमे हाथकाम की पाग (माहेश्वरी पाग),जोधपुरी साफा ,उदयपुरी साफा,गंगाशाही साफा, जयपुरी साफा , पाली साफा ,उदयपुर की उमराव पाग ,खिडकीया पाग (विष्णु रुपी दूल्हा) आदि की सेवाएं देंगे।

img 20220214 wa01483197734031859044863 पुष्करणा सावा : सगो-सगे री जड़ Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News