Thar पोस्ट, अजमेर/ राजस्थान। राजस्थान का पुष्कर हमेशा पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है। लेकिन यह अनेक कारणों से सुर्खियों में रहा है। पुष्कर घाटी में शुक्रवार की देर रात विदेशी युवती ने अर्धनग्न होकर सड़क पर दौड़ लगा दी, इससे खलबली मच गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे कपड़े पहना कर पुष्कर राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में भी युवती डॉक्टरों के काबू में नहीं आई तो उसे अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर कर दिया गया।पुष्कर थाने के सब इंस्पेक्टर श्रवण कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर वे पुष्कर घाटी पर पहुंचे। जहां नशे में धुत अर्धनग्न विदेशी पर्यटक को काबू में कर पुष्कर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने विदेशी युवती से कई बार पूछा कि वह पुष्कर के किस होटल में ठहरी है, लेकिन युवती इतने नशे में थी कि वह कुछ बता ही नहीं पाई। उसके बैग से एक पासपोर्ट मिला है। पासपोर्ट देखने के बाद पता चला कि वह नीदरलैंड की रहने वाली है।
पुष्कर के राजकीय अस्पताल में डॉक्टरों ने विदेशी युवती के इलाज व जांच की कोशिश की, लेकिन काबू में नहीं आने के कारण उसे महिला कॉन्स्टेबल की मौजूदगी में अजमेर के जेएलएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार नीदरलैंड की यह युवती पुष्कर के बाबा गेस्ट हाउस में ठहरी थी। हालांकि पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है।