ताजा खबरे
IMG 20220208 WA0102 सरकारी अस्पतालों में सभी कूलरों की होगी नि :शुल्क मरम्मत Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर। बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन ने सामाजिक सरोकार के कार्यों के तहत फिर से इस वर्ष भी शानदार पहल करने हेतु बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया के नेतृत्व में बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संभागीय आयुक्त नीरज के पवन से पूरे पीबीएम अस्पताल सहित बीकानेर की सरकारी अस्पतालों व डिस्पेंसरियों के कूलर निशुल्क मरम्मत करवाने हेतु मिले। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने आयुक्त नीरज के पवन से मांग की कि फाइबर एसोसिएशन को मरम्मत हेतु कूलर सहजता से उपलब्ध हो पाए इसके लिए एक नोडल अधिकारी को नियुक्त किया जाए । एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश राजपुरोहित ने बताया कि एसोसिएशन के इस कदम से गर्मियों के मौसम में शहर के तमाम सरकारी अस्पतालों के सैकड़ों मरीजों को सुकून मिलेगा। बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन द्वारा सामाजिक सरोकारों के मद्देनजर 10 फरवरी से 10 मार्च की अवधि तक बीकानेर के सभी सरकारी अस्पतालों, डिस्पेंसरी एवं पीबीएम अस्पताल में खराब पड़े सभी तरह के कूलरों (लोहे, फाइबर व प्लास्टिक) के निशुल्क मरम्मत का काम करवाना प्रस्तावित है। बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन सामाजिक सरोकारों को लेकर सदैव अग्रणी भूमिका में रहा है और एसोसिएशन द्वारा समय-समय पर समाज हित में कार्य किए जाते रहे हैं। एसोसिएशन ने संभागीय आयुक्त नीरज के पवन से आग्रह किया है कि नोडल अधिकारी द्वारा बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन को सामाजिक सरोकारों के इस कार्य के लिए पूर्णतया सहयोग किया जाए । इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए. एच. गौरी, एसोसिएशन के सचिव घनश्याम नोखवाल, रितेश गुप्ता, मुदसर अहमद आदि उपस्थित हुए ।


Share This News