ताजा खबरे
देवी रूपा बिटिया’ प्रतियोगिता 4 अप्रेल कोबीकानेर परकोटा : बारह गुवाड़ चौक में गवर का मेला 8 व 9 अप्रेल कोइज़राइल के लेखक से भेंट और संवाद का कार्यक्रम संपन्नबीकानेर के हृदय रोग विशेषज्ञ का निधन, चिकित्सा जगत में शोककर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि, 12 लाख से अधिक को मिलेगा लाभजिला कलेक्टर ने 853 कार्मिकों की बीमा परिपक्वता राशि बैंक खातों में की हस्तांतरितबीकानेर : मेडिकल कॉलेज का 66वां स्थापना दिवस मनायाबीकानेर : छतरगढ़ में अवैध नर्सिंग होम किया सीजबी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन अंतिम तिथि 7 अप्रैलबीकानेर: कंपनी में लाखों रुपये का हुआ गबन, मामला दर्ज
IMG 20200918 WA0115 बीकानेर में बनेगा श्रीराम मंदिर अयोध्या का प्रतिरूप Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय, बीकानेर अपडेट, राजस्थान
Share This News

Tp न्यूज। बीकानेर में श्रीराम मंदिर अयोध्या का प्रतिरूप बनेगा। बीकानेर के धरणीधर महादेव मंदिर में दीपावली पर्व पर बनेगा श्री राम नाम अंकित इंटो से श्री राम के भव्य मंदिर, अयोध्या का प्रतिरूप। संतोष सुपर सोसायटी द्वारा 13 नवंबर 2020 को धरणीधर महादेव मंदिर की पवित्र भूमि पर जन सहयोग से एकत्रित की गई ईंटों से प्रभु श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या के लिए पारित हुए मंदिर के मॉडल का प्रतिरूप बनाया जाएगा जिस के प्रतिरूप तथा पोस्टर का विमोचन आज संत श्री सोमगिरी जी महाराज के कर कमलों द्वारा शिवबाड़ी महादेव मंदिर में सोसाइटी के सभी सदस्यों एवं श्रीमती सुधा आचार्य की उपस्थिति में प्रभु श्री राम नाम के जयकारे के साथ किया गया।सोसायटी के अध्यक्ष मयंक काकड़ा द्वारा बताया गया कि दिवाली के अवसर पर राम मंदिर के लिए पारित मॉडल का 161 फीट लंबा तथा 350 फीट चौड़ा प्रतिरूप बनाया जाएगा जिसमें तकरीबन 121000 इंटों का लक्ष्य रखा गया है जो जन सहयोग के द्वारा एकत्रित की जाएगी। इन सभी इंटों पर श्रीराम नाम अंकित किया जाएगा तथा इस आयोजन के तत्पश्चात इन इंटों का सदुपयोग मंदिरों तालाबों तथा पवित्र स्थानों के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही बीकानेर में उपस्थित सभी कार सेवकों का सम्मान तथा बीकानेर के कोठारी बंधु श्री राम कोठारी एवं श्री शरद कोठारी जिन्होंने प्रभु श्रीराम के प्रति अपनी आस्था का उदाहरण देते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया उनको श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीकानेर की संपूर्ण जनता से विनम्र निवेदन है कि प्रभु श्रीराम के प्रति अपनी आस्था और विश्वास को दिखाते हुए इस कार्यक्रम में अपनी इच्छा एवं क्षमता अनुसार सहयोग करें। कोरोना काल को देखते हुए इस कार्यक्रम में जनसमूह एकत्रित नहीं किया जाएगा परंतु इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मीडिया के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाया जाएगा।


Share This News