ताजा खबरे
IMG 20220202 004525 3 युवा समाजसेवी की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। युवा समाजसेवी विमल कुमार शर्मा की स्मृति में पीबीएम अस्पताल में रक्तदान शिविर रखा गया। शिविर में 21 जनों ने रक्तदान किया। मुख्य अतिथि के रूप में शिवबाड़ी के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद महाराज ने कहा कि रक्तदान कर किसी के स्मृति को चिरस्थायी बनाने का कार्य रक्तदाताओं ने किया है। ऐसे पुनीत कार्य के लिये रक्तदाता साधूवाद के पात्र है। आयोजन से जुड़े नागेश स्वामी ने बताया कि शर्मा के जन्मोत्सव पर आयोजित किये गये इस रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में रक्तदान कर अनूठी मिशाल पेश की। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर पीबीएम अस्पताल की रक्त संग्रह की टीम का आभार जताया गया।

img 20220203 wa02053321331469336651187 युवा समाजसेवी की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
img 20220203 wa0204225435595336773820 युवा समाजसेवी की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
img 20220203 wa02067568675354946762533 युवा समाजसेवी की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
img 20220203 wa02071493422155469931749 युवा समाजसेवी की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट बीकानेर। नत्थूसर गेट बाहर स्थित मां आशापुरा मंदिर में भगवती के जन्मोत्सव पर धार्मिक अनुष्ठान किये गये। इस अवसर पर मां की मूर्ति का सोने के बर्क से शृंगार पंडित नृसिंह व्यास द्वारा किया गया। वहीं पाटोत्सव पर केक काटकर अन्नपूर्णा को जन्मदिन की बधाई दी गई। शाम को मां की महाआरती की गयी। धार्मिक आयोजन में यूआईटी के पूर्व चेयरमैन महावीर रांका,पूर्व न्यायाधीश एल डी किराडू,व्यवसायी जयचंदलाल डागा,मगनलाल चांडक,कन्हैयालाल जोशी सहित अनेक उपस्थित थे। जिनका मां आशापुरा सत्संग ट्रस्ट की ओर से सम्मान किया गया। ट्रस्ट सचिव विष्णु कुमार बिस्सा ने बताया कि मंदिर को रंग-बिरंी रोशनी लाइटों व गुब्बारों से सजाया गया। पंडित राजकुमार व्यास ने बताया कि मंदिर में देर तक भजन संध्या में स्थानीय कलाकारों की ओर से प्रस्तुतियां दी गई। सभी का आभार किशन चांडक ने जताया।


Share This News