


Thar post, बीकानेर । रीट परीक्षा धांधली मामले में सीबीआई जांच की मांग और जयपुर में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया सहित अन्य कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर किसान मोर्चा द्वारा जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर चौधरी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंककर आक्रोश व्यक्त किया गया। पुतला दहन के पश्चात किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर चौधरी के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री बलदेव राम धोजक को ज्ञापन देकर रीट परीक्षा धांधली मामले में सीबीआई जांच और सभी दोषियों की गिरफ्तारी की मांग रखी ।





भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि छात्रों के हितों पर कुठाराघात करने वाली ये सरकार अब अहिंसक प्रदर्शनों पर भी लाठीचार्ज और गिरफ्तारी करके अपनी तानाशाही कर रही है जिसको भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी ।जिला मंत्री और जिला मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य, जिला मंत्री कौशल शर्मा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर चौधरी,किसान मोर्चा महामंत्री दीपक यादव, किसान मोर्चा महामंत्री हनुमान सिंह चावड़ा आदि ने विचार रखे। विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप, मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, अशोक प्रजापत, अरुण जैन, मनीष आचार्य, कौशल शर्मा, नरसिंह सेवग, अजय खत्री, जेठमल नाहटा, विनोद करोल, राजाराम सींगड़, वेद व्यास, जसराज सींवर, सोहनलाल चांवरिया, विजय उपाध्याय, बाबूलाल सैनी , पूनमचंद पूनिया , ओमप्रकाश भाम्भू, कमल किशोर भाम्भू , जयदयाल गोदारा , तेजिंदर सिंह गिल , कपिल शर्मा, प्रवीण राजपुरोहित, रविशंकर मारू , ओम प्रकाश गहलोत , कमल सैन , राहुल मण्डल , गगन मोदी , शिवशंकर चूरा , मुकेश रावत , दिग्विजय पांडे , मनोज छीम्पा, रामसिंह यादव, जितेन्द्र सिंह भाटी, रामदयाल पंचारिया, शिखर चंद डागा, गजेन्द्र सिंह भाटी, दिलीप सिंह आडसर, अनिल हर्ष, राजेश पण्डित, राजकुमार पारीक, दिनेश सिंह भदौरिया, सांगीलाल गहलोत, हिमांशु शर्मा, संजय चौधरी, अशोक चांवरिया, मनोज पुरोहित, बालकिशन व्यास, गोपाल चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
सरकार सही ढंग से टाउन प्लानिंग करें – भाटी
बीकानेर । गोचर ओरण व चारागाह की जमीन पर कब्जों को नियमित करने के राज्य सरकार के फैसले के बाद से बीकानेर में पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी सरह नथानिया गोचर भूमि में बेमियादी धरने पर 22 वें दिन साधु संतों के प्रवचन व धार्मिक कथाओं का आयोजन हो रहा है । शुक्रवार को नागौर के प्रसिद्ध भजन गायक गौ प्रेमी डॉ ओम मुंडेर अपने समर्थकों के साथ धरनास्थल पर अपना समर्थन देने आएंगे।भाटी के प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि शुक्रवार को राजस्थान गो सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष श्री दिनेशगिरी जी महाराज के सानिध्य में श्री बुध गिरी मही प्रागण फतेहपुर , श्री रघुनाथ भारती महाराज बाड़मेर , गोविन्द जी महाराज श्रीपतिधाम नन्दन वन सिरोही , श्री गोविन्दराम जी शास्त्री खेड़ापा जोधपुर , श्रीरामदास जी महाराज देवरी मठ जोधपुर से सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ गोचर आन्दोलन को अपना समर्थन देने शरह नथानिया गोचर भूमि पर पहुंचेंगे । इन संतों के स्वागत की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है ।
आज धरना स्थल पर आई गो भक्तों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने कहा कि हमारा उद्देश्य किसी का आशियाना उजाड़ने का नहीं है लेकिन सरकार के इस निर्णय से नए कब्जेधारियों को प्रोत्साहन मिलेगा ।भाटी ने कहा सरकार सही ढंग से टाऊन प्लानिंग करें । बांठिया ने बताया आज कोलायत क्षेत्र के इंदो का बाला , भल्लूरी , गजनेर , मानकासर सूरजड़ा , पलाना , गिरिराज सर , गंगापुरा ,गाड़वाला , खारी, देशनोक अक्कासर , मिठडिया , बिठनोक , बज्जू सैकड़ों ग्रामीणों ने आकर माटी के धरने को अपना मुखर समर्थन दिया ।
आज धरनास्थल पर आने वालों में मुख्य रूप से दंतौर के पूर्व सरपंच राकेश चितलांगिया, विशाल सिंह ऊदट ,भंवर दास दंतोर, सवाई सिंह , जेठू सिंह राठौड़ किल्चु , भवानी शंकर सोनी, सरपंच भवानी शंकर सोनी , अशोक सुथार, जगदीश मेहता , भवानी सिंह भाटी जैसलमेर पुत्र पूर्व विधायक छोटू सिंह , विशाल सिंह हदां, डॉक्टर गोपाल तिवाड़ी सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने आकर पूर्व मंत्री भाटी को अपना समर्थन दिया।
