Tp न्यूज। भारतीय रेलवे ने 21 सितंबर से विशेष ट्रेन के साथ भीड़ वाले रूट पर 20 जोड़ी क्लोन ट्रेन चलाने का फैसला किया है। हालांकि इनमें अधिकांश ट्रेन बिहार को जोड़ने वाली है। इसी माह की 21 सितंबर से इसका परिचालन शुरू होगा। अग्रिम आरक्षण की अवधि 10 दिन की है। विशेष ट्रेन व श्रमिक विशेष ट्रेन से अलग होंगी। इनके लिए आरक्षण 19 सितंबर से शुरू होगा। बीस जोड़ी यानी 40 ट्रेन में 19 जोड़ी ट्रेन में हमसफर कोच होंगे और उनका किराया भी हमसफर ट्रेन के बराबर होगा। एक ट्रेन नई दिल्ली से लखनऊ के बीच जनशताब्दी कोच की चलेगी और उसका किराया जनशताब्दी की तरह ही होगा। रेल मंत्रालय ने मंगलवार को इन 20 जोड़ी कुल 40 ट्रेन का ब्योरा जारी किया है।