Thar पोस्ट, राजस्थान। पहले पुलिस को गधों की तलाशी के लिए टीम बनानी पड़ी। वहीं अब बकरियां गायब होने के बाद पुलिस पशोपेश में है। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की घटना है। एक महीने पहले यहां 70 गधों के गायब होने से खलबली मची थी। यहां की खुइयां पुलिस 70 गधों की तलाश में जुटी है। अब टिब्बी पुलिस थाने में 14 बकरियों के चोरी की सूचना के बाद पुलिस परेशान है। टिब्बी थाने की एक विशेष टीम बकरियों की तलाश में लगा दी गई है।
सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाये
टिब्बी पुलिस थाना प्रभारी भूप सिंह के अनुसार कुछ लोगों ने शिकायत दर्ज की है कि उनके घरों से बकरियां चोरी कर ली गई हैं। शिकायत करने वालों का कहना है कि पहले 15 जनवरी को सात बकरियों की चोरी की गई। इसके बाद 25 जनवरी को फिर सात बकरियों की चोरी हो गई। बकरियों की चोरी अलग-अलग घरों से की गई है। एसएचओ भूप सिंह ने बताया कि हमने सीसीटीवी फुटेज निकलवाए हैं। इसमें नजर आ रहा है कि छोटी कार में सवार कुछ अनजान लोग बकरियों को घरों से उठा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि इसमें स्थानीय लोगों की भी मिलीभगत हो सकती है। चोरों को लोकेशन के बारे में पूरी जानकारी रहती है। इसका फायदा उठाकर यह लोग देर रात बकरियों को घरों से उठा ले जाते हैं। गधों के बाद बकरियों के चोरी होने की खबर चर्चा का विषय बनी हुई है।