ताजा खबरे
IMG 20211105 100006 3 भाव अर्ध्य अर्पित कार्यक्रम का आयोजन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, नोएडा। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित असाधारण साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभा जी के मनोनयन अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नोएडा तेरापंथ महिला मंडल द्वारा भाव अर्ध्य अर्पित कार्यक्रम का आयोजन समणी मलयप्रज्ञाजी एवं नीतिप्रज्ञा के सानिध्य में zoom द्वारा किया गया। ललित मरोटी के अनुसार कार्यक्रम का मंगल शुभारंभ समणी मलयप्रज्ञा जी मंगल उच्चारण नमस्कार महामंत्र द्वारा किया गया। तत्पश्चात उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन बोथरा द्वारा मनोनयन दिवस पर बधाई गीत प्रस्तुत किया गया। अध्यक्षा श्रीमती कविता लोढ़ा ने कार्यक्रम में समणीजी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए जुड़े हुए सभी महानुभावों का स्वागत अभिनंदन किया। राष्ट्रीय कन्यामंडल प्रभारी श्रीमती अर्चना भंडारी ने प्रमुखा श्री जी के प्रति अभिवंदना व्यक्त करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। दिल्ली व UP प्रभारी एवं राष्ट्रीय तत्वज्ञान/तेरापंथ दर्शन संयोजिका श्रीमती मंजू भूतोड़िया ने भाव अर्ध्य अर्पित करते हुए नोएडा क्षेत्र का उत्साह बढ़ाया। समणीश्री मलय प्रज्ञाजी ने असाधारण साध्वी प्रमुखाश्री जी के गुणों का गुणगान करते हुए उनके जीवन विकास के मंत्र बताएं। समण संस्कृति संकाय के ऑनलाइन स्टडी के राष्ट्रीय संयोजक श्रीमान सुशील बाफना ने अपने भावों को व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के सुंदर आयोजन की सराहना की।
सहमंत्री श्रीमति प्रेम सेखानी ने समणी श्री मलयप्रज्ञा जी का संक्षिप्त में परिचय दिया।
नोएडा महिला मंडल द्वारा पूरे समाज से कराया गया काव्य पाठ जो की साध्वी प्रमूखा श्री द्वारा रचित कविताओं पर आधारित वीडियो के माध्यम से दिखाया गया । 50 वें मनोनयन वर्ष के दौरान किए गए नोएडा द्वारा की गई अभिवंदना में कार्यों का विवरण वीडियो क्लिप के माध्यम से दिखाया गया।अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रमुखाश्री जी के जीवन दर्शन पर आधारित कथानक दृश्यांकन देखकर सब ने भूरी भूरी प्रशंसा की। राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्रीमती सोनिका बेंगानी, कन्या मंडल संयोजिका सुश्री यशश्री बैद,सहमंत्री कुसुम कोठारी, पूर्वाध्यक्ष श्रीमती कुसुम बैद ने भाव अर्ध्य अर्पित किए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्रीमती योगिता जैन, फरीदाबाद से अध्यक्षा श्रीमती सुमंगला बोरड़, मंत्री श्रीमती चंदा दुगड़, नोएडा परामर्शक मंडल, पदाधिकारी गण, मंडल की बहनें, दिल्ली व गुड़गांव से श्रावक श्राविका समाज की सेकड़ो संख्या में गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन अखिल भारतीय मण्डल एसोसिएट श्रीमती नविता जैन ने किया। आभार ज्ञापन मंत्री श्रीमती दीपिका चोरडिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभ समापन समणीश्री जी ने पावन मंगलपाठ द्वारा किया गया ।


Share This News