Thar पोस्ट, नई दिल्ली। कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने निर्देश 28 फरवरी तक बढ़ाए हैं। इसके अलावा कोरोना के नए मामलों को देखते केंद्र शासित प्रदशों और राज्यों से किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतने को कहा है गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा है कि कोरोना के नए वेरिएंट के कारण देश में कोरोना मामलों में बढ़ोत्तरी हुई हैभल्ला ने यह भी कहा कि हालांकि ज्यादातर एक्टिव मामले तेजी से ठीक हो रहे हैं अस्पतालों में कम मामले हैं, फिर भी यह चिंता का विषय है कि 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 407 जिले में सकारात्मकता दर 10 प्रतिशत से अधिक हैंकोविड विषाणु के मौजूदा रुझानों को देखते हुए सावधानी और सतर्कता बरतने की जरूरत है. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सभी सावधानियों का पालन करना चाहिए।