ताजा खबरे
देवी रूपा बिटिया’ प्रतियोगिता 4 अप्रेल कोबीकानेर परकोटा : बारह गुवाड़ चौक में गवर का मेला 8 व 9 अप्रेल कोइज़राइल के लेखक से भेंट और संवाद का कार्यक्रम संपन्नबीकानेर के हृदय रोग विशेषज्ञ का निधन, चिकित्सा जगत में शोककर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि, 12 लाख से अधिक को मिलेगा लाभजिला कलेक्टर ने 853 कार्मिकों की बीमा परिपक्वता राशि बैंक खातों में की हस्तांतरितबीकानेर : मेडिकल कॉलेज का 66वां स्थापना दिवस मनायाबीकानेर : छतरगढ़ में अवैध नर्सिंग होम किया सीजबी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन अंतिम तिथि 7 अप्रैलबीकानेर: कंपनी में लाखों रुपये का हुआ गबन, मामला दर्ज
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 141 राजस्थानी राष्ट्रीय काव्य-गोष्ठी 19 को Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। मुक्ति संस्था बीकानेर के तत्वावधान में शनिवार 19 सितम्बर को राष्ट्रीय स्तर पर छठी राजस्थानी राष्ट्रीय काव्य-गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रम समन्वयक राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि यह छठा अवसर है जब संस्था स्तर पर राजस्थानी भाषा में राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थानी काव्य-गोष्ठी का आॅनलाइन आयोजन किया जा रहा है ।
स्वर्णकार ने बताया कि शनिवार 19 सितम्बर को शाम चार बजे जूम एप पर होने वाली काव्य गोष्ठी के मुख्य अतिथि वरिष्ठ संस्कृतिकर्मी कोलकाता निवासी एवं राजस्थानी भाषा के पक्षधर जयप्रकाश सेठिया होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी करेंगे ।
स्वर्णकार ने बताया कि गोष्ठी में राजस्थानी भाषा की युवा कवियत्री बीकानेर से मनीषा आर्य सोनी, वरिष्ठ कवि वाजिद हसन काजी, जोधपुर, कोलकाता के लोक गायक जय कुमार रुसवा तथा उदयपुर के वरिष्ठ साहित्यकार कवि ज्योतिपुंज राजस्थानी भाषा में काव्य पाठ करेंगे ।
स्वर्णकार ने बताया कि कार्यक्रम का संयोजन जयपुर की युवा साहित्यकार कविता मुखर करेगी।


Share This News