Thar पोस्ट, राजस्थान। कोरोना की नई लाइन शीघ्र आएगी। इसमें स्कूलें खोलने को लेकर निर्णय हो सकता है। इधर, निजी स्कूल संचालक स्कूलों को खोलने की मांग कर रहे हैं वहीं बच्चों के पैरेंट्स बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए स्कूल बंद कर ऑनलाइन पढ़ाई कराने पर अड़े हुए हैं. शिक्षा मंत्री का तर्क है कि विदेशों में तो लोग कोरोना के साथ जीने की आदत डाल रहे हैं. ऐसे में ये संकेत भी है कि 30 जनवरी के बाद स्कूल खुल सकते हैं।
कोरोना की नई गाइडलाइन
गृह मंत्रालय जल्द कोरोना की नई गाइडलाइन जारी कर सकता है. इसके तहत स्कूलों को खोलने या आगे भी बंद रखने को लेकर फैसला लिया जा सकता है. इसके साथ ही कुछ और मामलों में ढील दी जा सकती है. वीकेंड कार्फ्यू पर भी कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. जानकारी में रहे कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच हास्पिटलाइजेशन रेट काफी कम है. 25 जनवरी तक के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में 9600 एक्टिव केस में 1200 से भी कम लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. वहीं शिक्षा विभाग निर्णय लेने से पहले जिला कलेक्टर, स्वास्थ्य विभाग और गृह विभाग से ही विचार-विमर्श करेगा। इस बारे में शिक्षा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला का कहना है कि अभी कुछ भी कह पाना आसान नहीं है. हालांकि कोरोना की स्थिति का रिव्यू करके ही स्कूलों ओपन करने पर फैसला लिया जा सकेगा।