Thar पोस्ट, बीकानेर। रमक झमक परिवार सेवा संस्कार और सस्कृति के लिये शहर परोकोटे मे लगभग 40 वर्षों से समाज और शहर की पौराणिक संस्क्रति व परम्पराओ के सरंक्षण हेतु निरन्तर कार्य कर रही है।गणतंत्र दिवस समारोह में राजस्थान सरकार ,जिला प्रशासन,बीकानेर द्वारा रमक झमक का प्रशासन द्वारा अभिनन्दन किया गया। यह सम्मान रमक झमक अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ को कला संस्क्रति मंत्री डॉ बी डी कल्ला,सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन,जिला कलक्टर भगवतीप्रशाद कलाल, आदि ने गरिमामय समारोह में प्रदान किया ।
रमक झमक के संस्थापक अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ कहते है कि उनके पिताजी स्व.छोटुलालजी ओझा तुम्बड़ी वाले बाबा द्वारा सस्कृति व सामाज के कार्य छोटे रूप में शुरू किये थे,रमक झमक के माध्यम से उसको ही आगे बढ़ा रहे है। रमक झमक को सम्मान मिलने पर राजस्थानी भाषा साहित्य सस्कृति अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष वरिष्ठ गीतकार शिवराज छंगाणी ने प्रसन्नता जाहिर की है।
Thar पोस्ट बीकानेर –अर्पण सेवा समिति द्वारा गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर राज रतनबिहारी पार्क ,सर्वोदय बस्ती मुक्ताप्रसाद कॉलोनी में जरूरतमंदो को वस्त्र वितरण बच्चों को झंडे, मिठाई व मास्क वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में राजकुमार भाटिया, भावेश खत्री महिला सचिव रानी पारीक, तृप्ति पारीक, लक्ष्मी कश्यप, किरण तिवारी आदि शामिल हुए।
इस अवसर पर भाटिया ने बताया जिस उमंग और उत्साह से तृप्ति पारीक अर्पण सेवा समिति के सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है ऐसी बेटी को शुभकामनाएं
एवं जज्बे की टीम को सलाम।
आगामी दिनों में महिलाओं , बेटियों एवं मीडिया कर्मियों का सम्मान किया जाएगा।
अस्मत अमीन हाऊस में झंडारोहण और चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पारितोषिक वितरण
Thar पोस्ट बीकानेर। भारत में गणतंत्र की परंपरा आज विश्व में मिसाल के तौर पर ग्रहण की जाती है, आज प्रत्येक भारतीय आत्म सम्मान के साथ जी रहा है तो इसके पीछे शहीदों का बलिदान है। यह कहना था प्रमुख समाज सेवी और चार्टर्ड अकाउंटेंट सुधीश शर्मा का जो अस्मत अमीन हाऊस में गणतंत्र दिवस पर आयोजित झंडारोहण कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में विचार व्यक्त कर रहे थे।
स्वागत करते हुए अस्मत अमीन फाउंडेशन के अघ्यक्ष इमरोज नदीम ने संस्था के उद्देश्यों और आगामी कार्यो की जानकारी दी । सचिव अरमान नदीम ने प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए कहा की अठारह साल तक के विद्यार्थियों ने उत्साह के
साथ भाग लिया । विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए साहित्यकार इसरार हसन कादरी ने आयोजन की महत्ता स्वीकार करते हुए कहा कि युवाओं को साहित्य और सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना वर्तमान समय की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्ष साहित्यकार मोनिका गौड़ ने कहा कि निजी स्तर पर बहुउद्देश्यीय कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को परंपरा और मूल्यों से जोड़ने की कवायद अनुकरणीय है।
सहसंयोजक अनिल सुथार ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार संजना राठौड़ को ग्यारह सौ रुपये, प्रमाण पत्र एवं साहित्य प्रदान किया गया तथा द्वितीय पुरस्कार मुस्कान मालू एवं तृतीय पुरस्कार हर्षिता प्रजापत को नगद राशि एवं प्रमाण पत्र तथा साहित्य प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त अंजली राठौड़, घनिष्ठा, सुमन गोदारा, भुवनेश देवड़ा, कौशल्या, तान्या कौशिक, लावण्या, वंश सोनी, तनिष्का, कुनिका कौशिक, सूर्यप्रकाश स्वामी, नंदिता सिंह रघुवंशी, कांता गोदारा, तस्कीन गौरी एवं अफशीन को सांत्वना पुरस्कार के रूप में सौ रुपये नगद, साहित्य एवं सम्मान पत्र भेंट किया गया।
कार्यक्रम संयोजक अब्दुल रऊफ राठौड़ ने कहा की कार्यक्रम कोविड गाइडलाइन की पूर्ण पालना करते हुए चुनौतिपूर्ण समय मे आयोजित किया गया ताकि युवा वर्ग से सार्थक और रचनात्मक संवाद हो सके। आभार मुफ्ती सद्दाम हुसैन कासमी ने व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन अब्दुल रऊफ राठौड़ ने किया ।