ताजा खबरे
IMG 20220125 WA0176 शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला करेंगे ध्वजारोहण, 44 प्रतिभाओं का होगा सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। गणतंत्र दिवस समारोह बुधवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित होगा। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे तथा प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। ध्वजारोहण के पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण तथा मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी।
परेड में आरएसी की तीसरी व दसवीं बटालियन तथा राजस्थान पुलिस की महिला एवं पुरूष की प्लाटून भागीदारी निभाएंगी। परेड का नेतृत्व परेड कमांडर अरविंद विश्नोई द्वारा किया जाएगा। माननीय राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक करेंगे। इसके बाद मुख्य अतिथि का उद्बोधन होगा। मुख्य समारोह में सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं के प्रशस्ति पत्र का वाचन इसके बाद किया जाएगा। शारीरिक शिक्षकों एवं युवा योग साधकों द्वारा योग तथा सूरज राणा द्वारा मोटर साइकिल करतब का प्रदर्शन किया जाएगा। महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सामूहिक गीत तथा स्काउट गाइड के रोवर रेंजर द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी जाएगी।मुख्य समारोह के दौरान कोविड प्रोटोकॉल की पालना की जाएगी। प्रवेश द्वार पर मास्क, हैण्ड सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था होगी। कुर्सियों के बीच आवश्यक दूरी रखी जाएगी। कोविड गाइडलाइन के मद्देनजर गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं को प्रशंसा पत्र मुख्य समारोह के ठीक बाद रवीन्द्र रंगमंच में होने वाले कार्यक्रम के दौरान दिए जाएंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह के बाद प्रातः 10ः45 बजे रविन्द्र रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 44 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
सम्मानित होने वालों में महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी, महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक मनीष कुमार गहलोत, तहसीलदार राजस्व कालूराम पड़िहार, जिला कलक्टर कार्यालय के अतिरिक्त निजी सचिव आशानंद कल्ला, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी संकल्प शर्मा, उत्तरी राजस्थान सहकारी दुग्ध उत्पादन संघ के प्रबंध संचालक एस एन पुरोहित, फोरेंसिक मेडिसिन एसपीएमसी के सह आचार्य डॉ. सजय बुरी, इम्यूनोहिमेटोलॉजी एवं ट्रªांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग एसपीएमसी के सह आचार्य डॉ. अरुण भारती, यूपीएचसी रामपुरा बस्ती के चिकित्साधिकारी डॉ. समीर मोहम्मद, पशु चिकित्साधिकारी दुलचासर डॉ. संजय धारू, हरीशचंद्र माथुर राज्य लोक प्रशासन संस्थान के वरिष्ठ लेखाधिकारी राजेन्द्र कुमार खत्री, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के कनिष्ठ लेखाकार सुरेश कुमार नवल, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता अंकुर कुमार, राजकीय डूंगर महाविद्यालय सहायक आचार्य डॉ. सत्यनारायण जाटोलिया, राउमावि बारहगुवाड़ के व्याख्याता डॉ. विष्णु दत्त जोशी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंधु के प्रधानाध्यापक राजेन्द्र प्रसाद बिश्नोई, तहसीलदार राजस्व कार्यालय नोखा के ऑफिस कानूनगो रामेश्वर लाल बिश्नोई, जिला कलक्टर कार्यालय के कनिष्ठ सहायक विवेक व्यास, नापासर पटवारी प्रभुदयाल, एसपीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी अर्जुन कुमार श्रीमाली, सार्वजनिक निर्माण विभाग नगर खंड के वरिष्ठ सहायक कैलाशपति व्यास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक दलीप सिंह बिदावत, सहायक प्रोग्रामर पांचू राजेश सोनी, जिला उद्योग केन्द्र के सूचना सहायक युगेश दत्त गौड़, पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग के सूचना सहायक शैलेन्द्र सिंह निर्वाण, निर्वाचक पंजीयन अधिकारी के सूचना सहायक विष्णु सिंह पड़िहार, संभागीय आयुक्त कार्यालय के सूचना सहायक मोहम्मद सद्दीक, पीबीएम अस्पताल के नर्स ग्रेड-2 सत्यवान धायल, यूपीएससी नंबर 4 के मेल नर्स सुनील स्वामी, मेडिसन चिकित्सा विभाग के नर्स ग्रेड-2 मोहम्मद रमजान तंवर, पीबीएम अस्पताल के अटेंडेंड अजय कुमार व्यास, पीबीएम औषध विभाग के अटेंडेंट पुरूषोत्तम लाल श्रीमाली, उत्तरी राजस्थान सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ के अध्यक्ष नोपाराम जाखड़, शिल्पकार अकबर अली छींपा, रमक झमक संस्थान, धावक सलीम बेग, कथक कलाकार वीणा जोशी, किशोर न्याय बोर्ड एवं जिला स्तरीय बाल श्रम उन्मूलन टीम के प्रभारी अरविंद सिंह सेंगर, समाजसेवी सुंदरलाल, स्कूल संचालक राजेश रंगा, साफा कलाकार पवन व्यास, समाजसेवी दुर्गानाथ और समाजसेवी फूसराम को सम्मानित किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री ने किया सुर संकल्प पुस्तक का विमोचन
राष्ट्रीय पुष्करणा यूथ सामाजिक संस्था द्वारा प्रायोजित सुर संकल्प पुस्तक का विमोचन मंगलवार को शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी. कल्ला ने किया। इस अवसर पर डॉ.कल्ला ने कहा कि बीकानेर में विवाह उत्सव एवं सामूहिक सावों के अवसर पर गाए जाने वाले गीतों की एक लंबी परंपरा रही है। यह गीत सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़े हैं। वर्तमान समय में यह परंपरा लुप्त होती जा रही है। विवाह के मंगल गीतों को संकलित रखना एवं नई पीढ़ी को इनसे अवगत कराना अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे में सुर संकल्प पुस्तक नई पीढ़ी के लिए उपयोगी साबित होगी।
राष्ट्रीय पुष्करणा यूथ सामाजिक संस्थान के दिलीप जोशी ने बताया कि वर्तमान में फिल्मी धुनों पर गीतों के बोल तैयार किए जाते हैं, जिसे पारंपरिक विवाह गीतों के प्रति नई पीढ़ी का रुझान कम होने लगा है। ऐसे में सुर संकल्प पुस्तक प्राचीन वैवाहिक लोकगीतों को जीवंतता प्रदान करेगी। कार्यक्रम में समाजसेवी भूरसिंह जोशी, रामरतन पुरोहित, युवा गायक राहुल जोशी, अनिल व्यास, अरविंद बोड़ा, मोहनलाल, भारती जोशी आदि मौजूद रहे। पुस्तक में गीतों का संकलन और संपादन शंकर पुरोहित और दिलीप जोशी द्वारा किया गया है।


Share This News