ताजा खबरे
IMG 20220110 191428 26 बीकानेर : मेडिकल कॉलेज में रैगिंग विरोधी समिति की बैठक * कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना पर होगी कार्रवाई **पीबीएम में जीर्णोंद्धार 29 से ***पूर्व मंत्री भाटी का आंदोलन जारी*** बालिका दिवस मनाया Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट बीकानेर। सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय की रैगिंग  विरोधी समिति की महाविद्यालय में मिटिंग आयोजित की गई। सर्वोच्च न्यायालय, एन.एम.सी., राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर एवं राज्यसरकार के आदेशों के तहत रैगिंग गतिविधियों की रोकथाम के लिए महाविद्यालय प्रशासन द्वारा रैगिंग विरोधी समितियों का गठन किया गया।
मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश चन्द्र आर्य की अध्यक्षता में गठित रैगिंग विरोधी समिति में डॉ. एल.ए. गौरी, उपाध्यक्ष, डॉ. रंजन माथुर संयोजक, डॉ. सुरेन्द्र कुमार वर्मा सह संयोजक, अरुण प्रकाश शर्माअतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर), पवन कुमार भदौरिया, वृत्ताधिकारी वृत्त सदर जिला पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधि के अतिरिक्त अन्य सदस्यों के रूप में महाविद्यालय के विभिन्न विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, प्रशासनिक अधिकारी, मीडियाकर्मी, एनजीओ, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को शामिल किया गया।
प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश चन्द्र आर्य ने महाविद्यालय में नव प्रवेशित छात्रों को रैगिंग से सुरक्षा प्रदान करने हेतु एन्टीरैगिंग नियमावली के दण्डात्मक प्रावधानों एवं एन्टीरैगिंग समिति व दल के सदस्यों के मो. नम्बर, टोल फ्री नं. आदि के फ्लेक्स बोर्ड बनवाकर महाविद्यालय एवं छात्रावास परिसर में अलग-अलग जगहों पर लगवाए जाने हेतु सुझाव दिया। डॉ. आर्य ने एन्टीरैगिंग के सभी कार्यक्रम कोरोना गाईडलाईन को ध्यान में रखते हुए किये जाने का सुझाव दिया।
एन्टीरैगिंग समिति के संयोजक डॉ. रंजन माथुर ने एन्टीरैगिंग अवकाश के पश्चात सीनियर छात्रों के महाविद्यालय में पुन: आने पर छात्रावास परिसर एवं महाविद्यालय परिसर में एन्टीरैगिंग दल द्वारा औचक एवं गहन निरीक्षण करने एवं छात्रों की सुरक्षा बढ़ाने के सुझाव दिए।
रैगिंग विरोधी समिति की मीटिंग में लिए गए निर्णयानुसार जिला प्रशासन एवं मीडिया से रैगिंग विरोधी अधिनियामें एवं दण्ड प्रावधानों को प्रचारित करने हेतु एवं जिला पुलिस प्रशासन से महाविद्यालय के आस-पास एवं निजी छात्रावासों के क्षेत्रों में महाविद्यालय में एम.बी.बी.एस. के वर्ष २०२१ बैच जो कि महाविद्यालय का ६३ वां बैच है के विद्यार्थियों को रैगिंग जैसी अमानवीय गतिविधियों से सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाए जाने के लिए निवेदन किया गया।
जिला पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित महावीर प्रसाद, एस.एच.ओ. जयनारायण व्यास कॉलोनी द्वारा महाविद्यालय के नवप्रवेशित छात्रों को रैगिंग से सुरक्षा प्रदान करने के लिए महाविद्यालय के आस-पास के क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने जाने के लिए आश्वासन दिया है।

photo012671145710864335540 बीकानेर : मेडिकल कॉलेज में रैगिंग विरोधी समिति की बैठक * कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना पर होगी कार्रवाई **पीबीएम में जीर्णोंद्धार 29 से ***पूर्व मंत्री भाटी का आंदोलन जारी*** बालिका दिवस मनाया Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

अग्रवाल की पुण्यतिथि पर जीर्णोद्वार कार्य का लोकार्पण 29 को
Thar पोस्ट, बीकानेर। नर सेवा नारायण सेवा के ध्येय से स्व. हुलास चंद अग्रवाल(रंगवाला)की दूसरी पुण्यतिथि पर 29 जनवरी को पीबीएम अस्पताल स्थित मर्दाना वार्ड के जीर्णोद्वार का उद्घाटन दाता रामेश्वरानंद महाराज के सानिध्य में जतनदेवी अग्रवाल की अध्यक्षता में किया जाएगा। आयोजनकर्ता राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पीबीएम अधीक्षक डॉ परमिन्द्र सिरोही सहित परिवार के नरेन्द्र अग्रवाल व अरूण अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे।

गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे जेईटी
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने ली बैठक
Thar post, बीकानेर, 24 जनवरी। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भगवती प्रसाद कलाल ने सोमवार को ज्वाइंट एनफोर्समेंट टीमों (जेईटी) के प्रभारियों की बैठक ली तथा कोविड गाइडलाइन की अवेहलना करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जेईटी द्वारा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अपने-अपने क्षेत्र के संयुक्त दौरे किए जाएं तथा गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध सख्ती बरतें। जेईटी द्वारा मास्क नहीं लगाने वालों के विरूद्ध चालान किए जाएं। टीमें होम क्वारेंटाइन पॉजिटिव मरीजों को भी चेक करें तथा क्वारेंटाइन का उल्लंघन पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही हो। विवाह सहित अन्य समारोहों का भी औचक निरीक्षण किया जाए तथा भीड़भाड़ पाए जाने पर सख्त कार्यवाही हो। व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर गाइडलाइन तथा यहां कार्यरत कार्मिकों की वैक्सीनेशन संबंधी सूचना चस्पा हो एवं बिना मास्क ग्राहकों को सामग्री विक्रय पाए जाने पर दुकानदार के विरूद्ध कार्यवाही हो। इसी प्रकार तिपाहिया वाहनों पर बैठने वाले लोग यदि बिना मास्क पाए जाते हैं, तो वाहन चालक के खिलाफ कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि गाइडलाइन की पालना करवाना हमारी संयुक्त जिम्मेदारी है। इसमें किसी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में होम क्वारेंटाइन का उल्लंघन करने वाले 108 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा तथा जेईटी प्रभारी मौजूद रहे

Thar पोस्ट, बीकानेर। अर्पण सेवा समिति द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस सर्वोदय बस्ती में मनाया गया। राजकुमार भाटिया एवं महिला जिला अध्यक्ष चंचल सांखला के निर्देशानुसार महिला सचिव रानी पारीक के सानिध्य में बालिका दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में बेटियों में बड़ा उत्साह देखा गया। बेटियों को उत्साहवर्धन करते हुए बेटियों का सम्मान किया गया। एक ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ की शपथ ली गई। बालिका दिवस पर सभी बेटियों को बहुत-बहुत बधाई। सारे जग की मुस्कान है, बेटी बोझ नहीं सम्मान है बेटी।

img 20220124 wa01955158298410347228418 बीकानेर : मेडिकल कॉलेज में रैगिंग विरोधी समिति की बैठक * कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना पर होगी कार्रवाई **पीबीएम में जीर्णोंद्धार 29 से ***पूर्व मंत्री भाटी का आंदोलन जारी*** बालिका दिवस मनाया Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

सरकार व्यर्थ कानून बनाने से परहेज करें- बिहारी बिश्नोई

Thar पोस्ट, बीकानेर : राजस्थान सरकार के गोचर , ओरण व चारागाह की भूमि पर पुराने कब्जों को नियमित कर पट्टे देने के निर्णय के खिलाफ पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी का बेमियादी धरना रविवार को भी जारी रहा । धरना स्थल पर देशभर से साधु – संतों व जनप्रतिनिधि का आकर भाटी को समर्थन देने का सिलसिला जारी रहा ।धरना स्थल पर दिनभर भजन कीर्तन व अन्य धार्मिक गतिविधियां चल रही है । भाटी के धरने को समर्थन देने के लिए संत – महात्मा अपने मठों से निकल कर धरना स्थल पर पहुंच रहे है ।संतों का भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकिशन आचार्य , समाजसेवी देवकिशन चांडक व अंशुमानसिंह भाटी ने संतों की चरण वन्दना कर उनका अभिनन्दन किया ।वही नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने धरने में शिरकत कर अपना समर्थन जताया ।भाटी के प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि सोमवार को धरना स्थल पर देवास हरि गोशाला के भोला बाबा अपने शिष्यों के साथ धरना स्थल पर आये व पूर्व मंत्री भाटी को इस धर्म युद्ध में विजय का आशीर्वाद दिया ।इस अवसर पर उपस्थित गो भक्तों को सम्बोधित करते हुए भोले बाबा ने कहा कि यदि गोचर नहीं बचेगा तो गाय कहा से बचेगी और यदि गाय ही नहीं बची तो धर्म , खेती , संस्कार , सभ्यता , स्वास्थ्य , संस्कृति कुछ भी नहीं बचेगा । उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि भाटी के इस धर्म युद्ध में उनका कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें । भाटी ही राजस्थान के एकमात्र ऐसे नेता है जिन्होंने गाय व गोचर की चिन्ता की है । इनके प्रयासों से अनेक गोशालाओं में सेवण घास लगायी गयी ओर जहां हम बैठे है वहां वे दीवार का निर्माण तो सब देख ही रहे हैं ।

img 20220124 wa02864875392112052397005 बीकानेर : मेडिकल कॉलेज में रैगिंग विरोधी समिति की बैठक * कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना पर होगी कार्रवाई **पीबीएम में जीर्णोंद्धार 29 से ***पूर्व मंत्री भाटी का आंदोलन जारी*** बालिका दिवस मनाया Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

धरना स्थल पर नोखा विधायक अपने समर्थकों के साथ पहुंचे व पूर्व मंत्री भाटी के धरने का समर्थन किया ।

इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए बिहारी ने कहा कि राज्य सरकार व्यर्थ कानून बनाकर जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है जिसे किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जा सकता । बिहारी ने भाटी के सुर में सुर मिलाते हुए कहा गोचर , ओरण समाज की भूमि है सरकारें इसमें अपनी टांग न अड़ाये इसमें समाज ही आगे आकर गोचर व ओरण को बचा सकता है । बिहारी ने पूरजोर स्वर में सरकार को अपना निर्णय वापिस लेने की मांग की । धरने पर आज राधा कृष्ण मंदिर व गौशाला फलौदी से आये संत दयानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि बीकानेर में लग रहा यह धरना इतिहास बनायेगा सरकार को झुकना ही पड़ेगा । यदि सरकार इसमें देरी करती है तो संत समाज गो भक्त भाटी के साथ खड़ा रहेगा ।इसके साथ आये कंवर लाल , शिवाय मंगलम् , लालीसिद्धू ने भी धरने में शिरकत की ।सोमवार को धरना स्थल पर पूर्व मंत्री भाटी ने दोहराया कि हमारा उद्देश्य किसी का आशियाना उजाड़ने का नहीं है । सरकार सही ढंग से टाऊन प्लानिंग करें । वर्तमान में पूर्व राज्य के विभिन्न गोचर , ओरण में जितने भी कब्जे है उनकी पैमाईश करवाकर उतनी ही भूमि जो गोचर के नजदीक चाहे वह राजकीय भूमि हो या निजी भूमि उसे अवाप्त कर गोचर के लिए आवंटित करें ।

भाटी ने कहा कि गोचर का यह आन्दोलन अब जन आन्दोलन बनता जा रहा है जब कोई आवाज जनता की आवाज बन जाती है तो सरकारों को झुकना ही पड़ता हैं ।

सोमवार को भी भाटी के धरने पर श्रीगंगानगर के पूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष महेश पेड़िवाल , पूर्व सरपंच राजाराम जाखड़ , सतपाल कासनियां , जीव रक्षा संस्था के अध्यक्ष मोखराम धारणियां , तहसील अध्यक्ष मोतीराम बिश्नोई , निर्मल धायल , नगर परिषद् की पूर्व सभापति श्रीमती जसोदा गहलोत , पूर्व उप महापौर अशोक आचार्य , पूर्व उप – प्रधान शिवरतन औझा लुनकरनसर , प्रभुदयाल सारस्वत लुनकरनसर , नरेन्द्र आर्य खाजूवाला , मनोहर सियाग , उमाशंकर आचार्य , समाजवादी नेता नारायण दास रंगा , ज्योतिषाचार्य केशव प्रसाद बिस्सा ने धरना स्थल पर पहुंच कर भाटी के धरने को अपना समर्थन दिया । धरने पर भजन कीर्तन का दौर सोमवार को भी जारी रहा । गायिका प्रेमलता पणिया व पृथ्वीसिंह पंवार ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बनाये रखा ।27 जनवरी गुरूवार रात्रि को बिश्नोईयों के गुरू जम्भेश्वर का जागरण होगा वही शुक्रवार को सरकार की सद्बुद्धि के लिए संत सचिनंद जी महाराज लालासर के सानिध्य में 120 शब्दों का हवन पाठ धरना स्थल पर किया जायेगा ।


Share This News