Thar पोस्ट, बीकानेर। बीकानेर फोटोग्राफी के भीष्म पितामह प्रकाश जी पुरोहित पॉप साहब का निधन हो गया है। उनके निधन पर बीकानेर नगर के फोटोग्राफर ने शोक प्रकट किया है।
राजस्थान सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणीय राज्य होगा—ऊर्जा मंत्री भाटी
Thar पोस्ट बीकानेर,23 जनवरी। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा है कि राजस्थान सरकार ने राज्य को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं और राज्य सरकार सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा व बायोमास जैसे नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों को विकसित करने पर विशेष ध्यान दे रही है।
भाटी रविवार को सर्किट हाउस में उनसे मिलने पहुंचे आमजन को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान में असीम संभावनाएं हैं। भाटी ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य में गत 3 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम हुआ है और 15 जिलों के दो ब्लाॅक में किसानों को दिन में बिजली देने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि चाहे किसान मित्र योजना की बात करें या चाहे राजस्थान के सभी किसानों को आने वाले 2 साल में दिन में बिजली की बात करें, उस दिशा में काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान जिस प्रकार सोलर उर्जा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, उसमें बड़ी संख्या में निवेशक आगे आ रहे हैं। बीकानेर में निवेशक आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बीकानेर व जैसलमेर में इन्वेस्ट मिट हुई। इसमें सौलर में बड़े कॉर्पोरेट घरानों ने सोलर में इच्छा जताई है। मैं समझता हूं की आने वाले समय में राजस्थान सोलर के क्षेत्र में देश में अग्रणीय राज्य बनकर उभरेगा।
इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने खारिया मलीनाथ व विजय सिंहपुरा उच्च प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक विद्यालय में और कन्या प्राथमिक विद्यालय दासुड़ी को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करवाने के प्रस्ताव बनाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेन्द्र सिंह को दिए। उन्होंने इन विद्यालयों के प्रस्ताव तैयार कर सक्षम अधिकारी को भेजने के निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री ने उप निवेशन तहसीलदार शिव प्रसाद गौड से गाडियाला में उरमूल लिए भूमि आवंटन के संबंध में जानकारी ली और बज्जू में स्टेडियम के लिए जमीन आवंटन करने के निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री से पार्षद सुरेन्द्र सिंह राठौड़, वल्लभ कोचर, दिलीप बोठिया, लॉ कॉलेज के प्रिसिंपल भगवान राम विश्नोई, सुमित कोचर, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मूल सिंह भाटी, उप निवेशन तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़ तथा अधिशाषी अभियन्ता (जलदाय) नफीस खान से विभिन्न विषयों पर चर्चा की ।
25 को तय होगी रणनीति
Thar पोस्ट, पूर्व मन्त्री देवी सिंह भाटी के समर्थन में पहुंच रहे देश भर के साधु – संत बीकानेर राजस्थान सरकार के गोचर , ओरण व चारागाह की भूमि पर पुराने कब्जों को नियमित कर पट्टे देने के निर्णय के खिलाफ पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी का बेमियादी धरना रविवार को भी जारी रहा धरना स्थल पर देशभर से साधु – संतों व जनप्रतिनिधि का आकर भाटी को समर्थन देने का सिलसिला जारी रहा । धरना स्थल पर दिनभर भजन कीर्तन व अन्य धार्मिक गतिविधियां चल रही है । धरना स्थल पर भी मुरली मनोहर धोरा के आये साधु – संतो व धर्मप्रेमियों ने श्रीमद् भागवत गीता के 18 अध्याय का पाठ किया गया । इस अवसर गोप्रेमी देव किशन चाण्डक ने धार्मिक दुपटे पहना कर आये संत – महात्माओं का अभिनन्दन किया । भाटी के प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि कामाख्या असम से दशनामी जूना अखड़ा के हिमालय गिरी जी महाराज धरना स्थल आकर भाटी को इस पुनीत कार्य के लिए अपना आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर महाराज ने कहा भगवान राम कृष्ण का हृदय है । यहां जो गाय गोचर के लिए लड़ते है उनकी सफलता निश्चित है । हिमालय गिरी जी ने कहा गाय में 33 कोटी देवी – देवताओं का निवास है पूर्व मंत्री भाटी आज अपने आन्दोलन जो सेवा कर रहे है है है वह 33 कोटी देवी – देवताओं की सेवा के तुल्य है । ऐसे भक्त परायण भाटी पर किसी तरह की आंच नहीं आनी चाहिए । प्रशासन यदि जो अजमाइश करता है तो सबसे पहले जनता का दायित्व है कि वो पहला वार अपने घर लें । मे माध्यम से गायों धरना स्थल पर रामसुखदास जी महाराज के अनुयायी किसन जी महाराज , श्यामसुन्दर जी महाराज , पूनमचंद जी महाराज , विवेकानंद जी महाराज ने कहा कि स्वामी रामसुखदास जी महाराज तो गोचर में पेड़ काटने को भी गलत मानते थे वह ऐसे लोगों की कुलाड़िया छीनने की बात करते थे । हमने कई बार गोचर में पेड़ काटने वाली की कुलाड़िया छिनी भी हैं । आज जब गोचर को ही हड़पने की तैयारी हो रही है तो हम चुप नहीं बैठ सकते । भाटी जो गाय , गोचर के लिए कर रहे है उसमें पुरा साधु समाज भाटी के साथ खड़ा है इस अवसर पर पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने कहा कि आज से पचीस वर्ष पूर्व राज्य सरकार ने यहां कि जेल को भीनासर गोचर भूमि में शिफ्ट करने की बात कही थी तब रामसुखदास जी महाराज ने इस बारे में चिन्ता व्यक्त करते हुए मेरी माताश्री के सामने कहा था कि देवी सिंह A इस सरकार सामने बात कर कर गोचर भूमि को बचाये तब राज्य कहा तब से मेरे को महाराज जी कि प्रेरणा . – चुनौति बनकर गोचर भूमि को बचाया था भाटी मिली व गाय – गोचर के खिलाफत कोई करता है तो बर्दास्त नहीं होती । के बीच से सड़क निकालने के लिए कहा लेकिन उनके मंसूबे पूरे नहीं होने दिये । भाटी ने कहा कि मुझे इससे । सरह नथानियान में भी सरकार ने गोचर कोई राजनैतिक र लाभ नहीं लेना है । मेरे जीवन का लक्ष्य है कि गाय , गोचर के लिए जीवन अर्पित करूं । आज वंदेमातरम् मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश आचार्य ने धरना स्थल पर आकर भाटी द्वारा दिये जा रहे धरने को अपना समर्थन देते हुए कहा कि आज गाय , गोचर बचाना सनातन धर्म को बचाना है । महाराज कृपात्री जी आज से पूर्व पचपन साल पहले इसके लिए आन्दोलन किया था । लोकेश आचार्य के साथ रायसिंहनगर जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सारस्वत , प्रवक्ता कर्णपालसिंह व कार्यकारिणी सदस्य धरने में शामिल होने पहुंचे । आज यूगल क्षेत्र से डूंगरराम सैन पूर्व सरपंच रामड़ा , हणुतसिंह सोड़ा पूर्व सरपंच डेली तलाई , भीवसिंह के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता धरना स्थल पर पहुंच कर गो माता जयकारे के नारे लगायें । P बांठिया ने बताया कि आज मुरली मनोहर गांचर संरक्षण समिति के बालकों द्वारा ही गाय , गोचर पर गीत गाकर अपनी अलग ही छाप छोड़ी । समिति के सुन्दर जोशी , कैलाशचन्द्र सोलंकी , दुर्गादास मीमाणी , बदीप्रसाद रं RITC गिरामरा वरजलेडर गहलोत , शिवजी गहलोत , भवानी शंकर सोलंकी , देवकिशन माली , सत्यनारायण सोलंकी , चन्द्र शेखर पड़िहार , करणीसिंह पड़िहार , हरीश कुमार गहलोत , प्रेमजी माली , ताराचन्द्र प्रजापत , महेश कुमार मनीष कुमार सोलंकी , अशोक कुमार पड़िहार , मुकेश सैन , दीपक जोशी , अनिल जाखड़ व नन्द किशोर पुरोहित ने गीता पाठ में सहयोग किया । आज सायं धरना स्थल पर गाय , गोचर व भाटी पर लिखी गयी कविताएँ भी वंदेमारतम् मंच के विजय कोचर , नेमीचन्द गहलोत , राजाराम स्वर्णकार , कृष्णा आचार्य , जुगल किशोर पुरोहित , शिव दाधीच , कैलाश टाक , बाबुलाल छंगाणी , श्याम सुन्दर भोजक व मालचन्द जोशी ने सुनायी । आज धरना स्थल पर जिले भर से आये गोप्रेमी , भाटी समर्थकों का दिन भर आना जारी रहा । प्रमुख रूप से देशनोक पूर्व पालिका अध्यक्ष सुशीला सुथार , रामेश्वर सुथार , भोलासर सरपंच पवन जोशी , राजेन्द्र बिश्नोई अबहोर , पूर्व सरपंच खीवसिंह भाटी , बृजमोहनसिंह पड़िहार , महेश कुमार पुरोहित , जयनारायण मारू , प्रवीण बोथरा , बीठनोक सरपंच नारायणराम सुथार , ओमप्रकाश जाजड़ , ओम पेड़िवाल आदि गो प्रेमी महिला पुरूषों ने पहुंच कर धरने को समर्थन दिया । बांठिया ने बताया कि 25 जनवरी को सायं 6 बजे पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी द्वारा पूरे राष्ट्र के गो प्रेमियों के साथ वर्चुअल बैठक कर आगे की रणनीति तय करेगें । भाटी द्वारा दिये जा रहे धरने के समर्थन में पूरे राज्य से शामिल होने को गोप्रेमी आतुर है लेकिन शीतलहर की वजह से सब को रोक रखा हैं ।
डूंगर काॅलेज में अंग्रेजी विषय में दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
Thar पोस्ट, बीकानेर 23 जनवरी। सम्भाग के सबसे बड़े राजकीय महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा रविवार को दो दिवसीय कार्य शाला सम्पन्न हुई। भाषा प्रयोगशाला की प्रभारी एवं आयोजन सचिव डाॅ. सोनू शिवा ने बताया कि दो दिवसीय इस कार्यषाला में कहानियों को लिखने एवं उनका फिल्मांकन की बारीकियों पर गहन चर्चा हुई तथा विद्यार्थियों को इस की प्रायोगिक जानकारी भी दी गई।
डाॅ. सोनू ने बताया कि कार्यशाला में जयपुर के अरविन्द स्टुडियो के प्रख्यात फोटोग्राफर एवं डाॅक्यूमेन्ट्री निर्माता एवम यूनिसेफ से जुड़े हुए श्री अरविन्द जोधा ने लगातार विद्यार्थियों एवं संकाय संदस्यों से संवाद करते हुए विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। श्री जोधा ने चित्रों के माध्यम से कहानियों को लिखने की कला तथा फिल्मांकन कला की लाइव जानकारी बताई। इस अवसर पर विद्यार्थियों को कई लघु फिल्में भी दिखाई गई।
इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. जी.पी.सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से विद्यार्थियों को फोटोग्राफी एवं फिल्मांकन के विषय में नवीनतम जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। उन्होनें विद्यार्थियों से इस प्रकार के कार्यक्रमों में अधिकाधिक भाग लेकर लाभ उठाने का आह्वान किया। इस अवसर पर रूक्टा महामंत्री डाॅ. विजय ऐरी, डाॅ. नरेन्द्र नाथ एवं डाॅ. अविनाश जोधा ने भी अपने विचार व्यक्त किया। श्री सम्पत भादू ने प्रभावी संचालन करते हुए कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। इस अवसर पर डाॅ. दिव्या जोशी डाॅ. शशिकांत आचार्य, डॉ. मनीष महर्षि एवं श्रीमती पूनम चारण सहित विद्यार्थीगण एवं अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
Thar पोस्ट। सर्व ब्राह्मण सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार समिति द्वारा आज रताणी व्यास बगीची में यज्ञोपवित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बीकानेर के 40 ब्राह्मण बटुकों का यज्ञोपवित (जनेऊ) किया गया। प्रवक्ता राकेश बिस्सा ने बताया कि पंडित प्रहलाद व्यास, पंडित ब्रह्मदेव व्यास और पंडित गौरीशंकर पुरोहित के सानिध्य में हुए इस सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार के दौरान बटुकों ने उनसे गुरु मंत्र लिया और भविष्य में गुरु मंत्र की याद रखते हुए अपने अपने सामाजिक कार्य को करने का वचन दिया। प्रहलाद व्यास ने बताया कि 22 जनवरी को सभी बटुकों द्वारा प्रायश्चित कर्म और शुद्धि करण कार्यक्रम किया गया। इस पावन अवसर पर युवा समाजसेवी राजेश चूरा और आकाशवाणी बीकानेर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी केशव प्रसाद बिस्सा ने उपस्थित होकर सभी बटुकों को आशीर्वाद देते हुए आयोजन से जुड़े हुए सभी सदस्यों को साधुवाद दिया और कहा कि वर्तमान समय में यदि मेरे लायक कोई भी सेवा होगी तो मैं सदैव तत्पर रहूंगा। इस अवसर पर जिन बटुकों का यज्ञोपवित हुआ था उनको अतिथि द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय पुष्करणा महासंघ के सदस्यों द्वारा इस समस्त कार्य को सफल बनाने के लिए पंडित प्रहलाद और उनकी पूरी टीम का सम्मान किया गया।
शिक्षा मंत्री डॉ.कल्ला मंगलवार को आएंगे बीकानेर
Thar पोस्ट बीकानेर, 23 जनवरी। शिक्षा (प्राथमिक एवं माध्यमिक), संस्कृत शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा (पंचायती राज के अधीनस्थ). कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला सोमवार को रात्रि 09.40 बजे रेलमार्ग द्वारा जयपुर से प्रस्थान कर मंगलवार प्रातः 04.10 बजे बीकानेर पहुंचेंगे।
शिक्षा मंत्री बीकानेर में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे और गुरूवार को रात्रि 11.20 बजे रेलमार्ग द्वारा जयपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।
आमजन से रूबरू हुए आपदा प्रबंधन मंत्री, सुनी समस्याएं, निस्तारण के दिए निर्देश
Thar पोस्ट। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल ने रविवार प्रातः अपने आवास पर आमजन की समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को इनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया तथा कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इनका लाभ मिले, सरकार इसी उद्देश्य के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने आह्वान किया कि जागरूक नागरिक भी आगे आकर इन योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं, जिससे सरकार की मंशा के प्रत्येक व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। इस दौरान उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल की पालना तथा वेक्सीनेशन में अधिकाधिक भागीदारी का आह्वान किया।
पूर्व सांसद श्रीमती बारूपाल को अर्पित की श्रद्धांजलि
आपदा प्रबंधन मंत्री ने राज्यसभा की पूर्व सांसद श्रीमती जमना बारूपाल के आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने श्रीमती बारूपाल के निधन को अपूरणीय क्षति बताया तथा कहा कि राजनीति के क्षेत्र में श्रीमती बारूपाल के योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने श्रीमती जमना बारूपाल के शोक संतप्त परिजनों को ढाढस बंधाया तथा दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की।