ताजा खबरे
IMG 20220107 212011 34 लुटेरी दुल्हन से फिर लगा चूना * कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने कही यह बात**ऊर्जा मंत्री की सौगात कोलायत में 10 ट्यूबवेल मंज़ूर ***युवक फंदे से झूला पूर्वमंत्री भाटी के आंदोलन को समर्थन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। महिलाएं भी अब दबंग होकर वारदातों को अंजाम दे रही है। ताजा मामला राजस्थान के सिरोही जनपद के बरलूट थाना क्षेत्र का है। जहां पर एक ऐसा मामला सामने आया जिसने शादी के पवित्र बंधन को फिर तार – तार कर दिया। सिरोही के बरलूट के थाना क्षेत्र के जामोतरा के रहने वाले उत्तम सिंह ने पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह से न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि उसकी शादी नहीं हो रही थी कि तभी उसने दलालों की मदद से शादी की दलाल महेंद्र सिंह, उसकी पत्नी, जोक सिंह, हंसु कुंवर , भैरू सिंह, दीप सिंह, अमर सिंह और राजू भाई ने गुजरात की रहने वाली लड़की से मिलवाया । लड़की देखने के बाद शादी करने का फैसला हुआ और 5 लाख रुपए में शादी तय हुई ।25 नवंबर 2021 को रेणुका कुमार नाम की लड़की से पीड़ित की शादी हो गई। शादी के 28 दिन बाद पत्नी ने पेट में दर्द होने पर इलाज करवाने को कहा। घर से जाते हुए 30 हजार रुपए ‘ भी लेकर गई 22 दिसंबर को इलाज के लिए बस से अहमदाबाद लेकर गया।रास्ते में नींद आने पर बड़ोदरा गुजरात हाईवे पर उतरे। वहां पहले से पत्नी का मौसा तीन अन्य लोगों के साथ बाइक पर खड़ा था। वह उन्हें लेकर बडोदरा बस स्टैंड पर चले गए। बस स्टैंड के बाहर से बिना बताए रेणुका चली गई। अब तक उसका कुछ पता नहीं है। घटना के बाद आरोपी ने बरलूट थाने में शिकायत दर्ज की लेकिन पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई तो पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। अब देखना यह होगा कि यह शादी वाला ठग गिरोह का पुलिस के हत्थे चढ़ता है। राजस्थान में अनेक मामले हो चुके हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की अपील

Thar पोस्ट, जयपुर। राज्य के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘आमजन के साथ-साथ विशेषज्ञों की राय बनती जा रही है कि ओमिक्रोन डेल्टा के जितना खतरनाक नहीं है परन्तु इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। जिन लोगों के कोई लक्षण नहीं हैं वो डॉक्टर की सलाह से घर पर ही ठीक हो सकते हैं लेकिन जिनके बुखार, सिरदर्द, खांसी-जुकाम, बदन दर्द जैसे लक्षण हैं उन्हें बेहद सावधानी बरतनी चाहिए। लक्षण दिखने पर डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।’ ओमिक्रोन को गंभीरता से लें
एक अन्य ट्वीट में सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘ओमिक्रोन के पोस्ट कोविड इफेक्ट डेल्टा की तरह नए प्रकार के हो सकते हैं इसलिए ओमिक्रोन को गंभीरता से लेकर इससे संक्रमित होने से बचना ही ज्यादा उचित होगा। मेरा स्वयं का अनुभव भी यही कहता है। इसलिए मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें एवं वैक्सीन अवश्य लगवाएं।’

img 20220106 1935354344340679411143403 लुटेरी दुल्हन से फिर लगा चूना * कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने कही यह बात**ऊर्जा मंत्री की सौगात कोलायत में 10 ट्यूबवेल मंज़ूर ***युवक फंदे से झूला पूर्वमंत्री भाटी के आंदोलन को समर्थन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

10 नवीन ट्यूबवैल की स्वीकृति

Thar पोस्ट, बीकानेर,19 जनवरी। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कोलायत विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या को देखते हुए 10 नवीन ट्यूबवैल की स्वीकृति दिलवाई है। इन ट्यूबवैल पर 02 करोड़ 91 लाख की राशि खर्च की जायेगी।ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया किखारा लोहान गांव में,बाला का गोल गांव में, हाडला भाटियान, शरह लवायत, डेह, खिखनिया पट्टा, भोलासर चौहानान, शरह कुम्भोलाई, गडियाला और उदय सिंह ढाणी गांव में नवीन ट्यूबवेल का निर्माण करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि ट्यूबवेलों का निर्माण होने पर गांवों में पेयजल की समस्या का समाधान होगा।

युवक फंदे से झूला -Thar पोस्ट, बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना इलाके में एक युवक फांसी के फंदे पर झूल गया। मिली जानकारी के अनुसार चौतीना कुंआ क्षेत्र में रहने वाले 28 वर्षीय शुभम दीक्षित पुत्र अटल बिहारी ने अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली। अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतक का शव खादिम खिदमतगार सोसायटी के सोएब व हाजी जाकिर ने एंबुलेंस की सहायता से पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है।

हिन्दू जागरण मंच व बीकानेर बार एसोसिएशन का देवीसिंह भाटी के धरने को समर्थन

Thar पोस्ट, बीकानेर । गोचर ओरण व चारागाह की जमीन पर कब्जों को नियमित करने के राज्य सरकार के फैसले के बाद से बीकानेर में पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी सरह नथानिया गोचर भूमि में धरने पर बैठे हैं। धरना स्थल पर सुंदर कांड के पाठ हो रहे है तो अनवरत भजन, कीर्तन व वैदिक मंत्रोच्चार हो रहा है। भाटी के इस धरने को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से गौ प्रेमियों का लगातार समर्थन मिल रहा है। वहीं गोचर दीवार निर्माण में सहयोग देने के लिए दानदाता भी आगे आ रहे है। जवानाराम नायक ने दीवार निर्माण के लिए 51 हजार रुपए भेंट किए। बुधवार को स्वामी विशोकानंद जी ने पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी से फोन पर वार्ता कर गौ माता के लिए दिए जा रहे धरने को उचित कदम बताया। विशोकानंद जी वर्तमान में अहमदाबाद प्रवास पर है । आज धरना स्थल पर सन्त सुरजीत नाथ जी राजलदेसर,कृष्ण नाथ जी , व विलास नाथ जी ने धरने पर आकर भाटी के धरने को धर्म संगत बताया ।भाटी के प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया बुधवार को धरनास्थल पर बीकानेर शहर के मानस प्रेमियों ने सुदरकाण्ड पाठ किया । धरने पर राष्ट्रवादी संगठन हिन्दू जागरण मंच व आर एस एस के पदाधिकारियों व बार एसोसिएशन बीकानेर, राजस्थान स्टेट गौशाला फेडरेशन के संयुक्त सचिव व प्रधानमंत्री की किसानों की आय दोगुनी करने वाली कमेटी के सदस्य कान सिंह निर्वाण , हिन्दू जागरण मंच के जेठानंद व्यास , बीकानेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल नारायण पुरोहित ने वकीलों के साथ आकर भाटी के धरने को अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर निर्वाण ने कहा कि भाटी जी ने यह जो धरना दिया है उसे राजस्थान के गो प्रेमियों को एक बल मिला है उन्होंने कहा कि बाकी के आह्वान पर राजस्थान के गौ भक्त बीकानेर आने को लालायित हैं । उनको इंतजार है तो भाटी के आह्वान का। निर्वाण ने कहा कि सरकार का गोचर पर पट्टे काटने का निर्णय गलत है इस निर्णय को वापस लेना ही होगा। बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष कमल नारायण पुरोहित ने कहा राज्य सरकार का यह निर्णय विधि समत्त नहीं है इसे सरकार को वापिस लेना ही होगा। हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक जेठानंद व्यास ने कहा राज्य सरकार का गाय की जमीन पर कब्जे करवाने का प्रयास हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ करना है उसे राष्ट्रवादी संगठन कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे । व्यास ने भाटी के इस धरने को सकारात्मक पहल बताते हुए अन्य जनप्रतिनिधियों से गौ धन के लिए चलाए जा रहे इस आन्दोलन में सक्रिय होने का आह्वान किया। व्यास के साथ शिष्टमंडल में प्रांत विधि प्रमुख शैलेश गुप्ता अंकित भारद्वाज महानगर संयोजक मुकेश आदरणीय अध्यक्ष आर एस एस के कैलाश भार्गव दुर्गा शंकर आचार्य सहित अनेक आर एस एस से जुड़े प्रबुद्ध जनों ने भाटी के आंदोलन को अपना समर्थन दिया। ग्रामीण क्षेत्र से हेमाराम सुथार बाबू राम राइका रामस्वरूप मानकासर दीवान सिंह भाटी सरपंच गजे सिंह रामलाल जाट ललमदेसर मोहन लाल सियाग राजू सिंह सोढा जगदीश कुमावत शंकर लेघा मंडाल सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने धरना स्थल पर पहुंचकर भाटी के इस कार्य को अनुकरणीय बताया।धरना स्थल पर शहर की विभिन्न मानस प्रचार समितियों के पदाधिकारियों ने सुंदरकांड पाठ किया। पार्टियों में सीए महेंद्र चुरा भंवर पुरोहित नरेश पुरोहित शिवजी सेवक राहुल मारू गिरधारी कुकणा वसंत महाराज श्रीकांत आसोपा सहित 50 से अधिक मानस प्रेमियों ने सुंदरकांड का पाठ किया।धरना स्थल पर अलका विश्नोई के नेतृत्व में सीता गहलोत , राजकुमारी व मधु पारीक सहित बीसियों महिलाए तिरंगा यात्रा लेकर पहुची व भाटी के धरने को समर्थन दिया।

img 20220119 wa01386724564010426248493 लुटेरी दुल्हन से फिर लगा चूना * कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने कही यह बात**ऊर्जा मंत्री की सौगात कोलायत में 10 ट्यूबवेल मंज़ूर ***युवक फंदे से झूला पूर्वमंत्री भाटी के आंदोलन को समर्थन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

हुआ यूँ था’ को मिलेगा श्रीमती उषा देवी लालचंद सोनी साहित्य पुरस्कार 2022

सरस्वती साहित्य संगम, रावतसर की ओर से वर्ष 2022 के साहित्यिक परस्कारों की घोषणा हो गई है। इन पुरस्कारों में उपन्यास, कहानी, कविता और ग़ज़ल संग्रह की पुस्तकें शामिल हैं। कविता संग्रह की श्रेणी में संस्था की ओर से ‘श्रीमती उषा देवी लालचंद सोनी साहित्य पुरस्कार 2022’ युवा कवि सुनील कुमार लोहमरोड़ ‘सोनू’ के काव्य संग्रह ‘हुआ यूँ था’ को देने की घोषणा हुई है। पुरस्कृत साहित्यकार को 5100₹ नगद, स्मृति चिह्न, सम्मान/प्रमाण-पत्र और शॉल संस्था के आगामी कार्यक्रम में दिये जायेंगे। यह कार्य्रकम 5 फरवरी, 2022, बसंत पंचमी को होना प्रस्तावित है। सोनू लोहमरोड़ का ये दूसरा काव्य संग्रह है। इस से पहले ‘यादों के प्रतिबिंब’ काव्य संग्रह भी 2015 में प्रकाशित हो चुका है।
पुरस्कृत कृति : हुआ यूँ था


Share This News