ताजा खबरे
बिजली बंद रहेगीपीबीएम अस्पताल के ईएनटी विभाग ने मनाया विश्व श्रवण दिवस, बीकानेर की अन्य खबरेंविधायक व्यास ने विधानसभा में रखी मांग: बीकानेर में स्थापित हो फूड टेस्टिंग लैबखाद्य मंत्री के प्रयासों से लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के लिए दो जीएसएस स्वीकृतबीकानेर थिएटर फेस्टिवल : संभागीय आयुक्त डॉ.रवि कुमार सुरपुर ने जारी किया नाटकों का शेड्यूलबीकानेर में 1160 किलो मावा नष्ट करवाया, विभागीय कार्रवाई से हड़कंपनिशुल्क घुटना दर्द निवारण शिविर मंगलवार 4 मार्च कोबीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष राठी ने भेजा पत्रहोली से पहले मिलावटखोरों के विरुद्ध चलेगा ‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वार’ का विशेष अभियानपीबीएम सहित सभी सरकारी डिस्पेंसरी के खराब पड़े कूलर होंगे रिपेयर, बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन की पहल
IMG 20220110 191428 14 इन मेडिकल स्टोर्स पर गिरी गाज Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। जिले के विभिन्न मेडिकल स्टोर्स पर जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर के अनुज्ञापत्र निलम्बित कर दिए गए हैं।  
औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने बताया कि हंसेरा गांव स्थित श्री रामदेव मेडिकल एंड जनरल स्टोर व बीकानेर स्थित शिवानी फार्मा का अनुज्ञा पत्र 18 व 19 जनवरी दो दिवस के लिए निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि अर्जुनसर स्थित जय दुर्गा मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञा पत्र 18 से 20 जनवरी तक तीन दिवस के लिए, खाजूवाला स्थित शाहिन मेडिकोज व श्रीराम मेडिकोज तथा अर्जुनसर स्थित महाजन मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञा पत्र 18 से 21 जनवरी तक चार दिवस के लिए निलंबित किया गया है। इसी प्रकार लूणकरणसर स्थित पवन मेडिकोज का अनुज्ञा पत्र 20 व 21 जनवरी को दो दिवस के लिए निलंबित किया है।

खुशियों का पल कार्यक्रम का आगाज

Thar पोस्ट, बीकानेर। जयपुर रोड बीकानेर में अर्पण सेवा समिति द्वारा जरूरतमंद बच्चों महिलाओं को गर्म वस्त्र रेवड़ी गजक व फल फ्रूट का वितरण किया गया अर्पण सेवा समिति के अध्यक्ष राजकुमार भाटिया ने बताया किस कार्यक्रम में स्वप्निल तिवाडी, कुंजल शर्मा, महिला जिला अध्यक्ष चंचल सांखला, किरण तिवाडी,चंचल सेन, भावेश खत्री आदि उपस्थित रहे इस मौके पर भाटिया एवं चंचल सांखला ने संयुक्त रुप से बताया कि इस तरीके के कार्यक्रम भविष्य में भी चलते रहेंगे ताकि कोई व्यक्ति भूखा ना रहे ।

img 20220117 wa01131214615854506725087 इन मेडिकल स्टोर्स पर गिरी गाज Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

संभागीय आयुक्त से मिले उद्यमी, हुई बीकानेर के सर्वांगीण विकास पर चर्चा
Thar पोस्ट, बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के प्रतिनिधिमंडल ने डॉ नीरज के पवन का संभागीय आयुक्त पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं देते हुए बीकानेर के सर्वांगीण विकास के मुद्दों पर चर्चा की | अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि वर्तमान में बीकानेर के पापड़, भुजिया, रसगुल्ला एवं कृषि आधारित, लकड़ी शिल्प एवं फर्नीचर तथा ऊनी कारपेट अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात है | राजस्थान का बीकानेर जिला एशिया की सबसे बड़ी ऊन मंडी के नाम से भी विख्यात है | वर्तमान व्यवस्थाओं को देखते हुए बीकानेर से कोलकात्ता, गुवाहटी, बेंगलूरू व मुंबई जैसे महानगरों के लिए हवाई सेवाओं की नितांत आवश्यकता महसूस की जा रही है पूरे बीकानेर संभाग के औद्योगिक व व्यापारिक विकास को देखते हुए कोटा की तर्ज पर बीकानेर को भी वर्तमान एयरपोर्ट से सटती 58.18 हेक्टेयर भूमि निशुल्क उपलब्ध करवाने की अनुशंसा की जाए ताकि बीकानेर की भी महानगरों से कनेक्टिविटी सुलभ हो सके | साथ ही बीकानेर से लगभग 30 हजार कंटेनर का आयात निर्यात किया जाता है लेकिन यहाँ ड्राईपोर्ट ना होने की वजह से सारा माल दुसरे राज्यों में भेजना पड़ता है बीकानेर जिले में रेल्वे द्वारा इन्लेंड कंटेनर डिपो स्थापित हो जाने से बीकानेर जिला देश के मानचित्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखेगा | साथ ही बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के भामाशाह कन्हैयालाल मूंधड़ा द्वारा 450 बैड की मेडिसिन विंग का निर्माण करवाया जा रहा है जिसमें भी ट्रस्ट को अस्पताल बनाने में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिस पर आयुक्त नीरज के पवन ने जल्द ही मीटिंग बुलाकर सभी समस्याओं के निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया | इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए.एच. गौरी, मांगीलाल सुथार एवं मनीष तापड़िया आदि उपस्थित हुए |

img 20220117 wa01626568193848805787792 1 इन मेडिकल स्टोर्स पर गिरी गाज Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News