ताजा खबरे
IMG 20220110 191428 12 एसीबी मामले में गंगाशहर सीआइ राणीदान उज्जवल, एएसआई जगदीश व कांस्टेबल राजाराम लाइन हाजिर। Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। एसीबी से जुड़ा मामला होने की वजह से पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने आदेश जारी किए हैं। इस बारे में पुलिस अधीक्षक यादव ने कहा रीट नक़ल प्रकरण में जमानत छूटे आरोपी की शिकायत पर जयपुर एसीबी टीम कार्रवाई करने आई थी। एसीबी से रिपोर्ट मिली नहीं है। प्रथम दृष्ट्या मामले में थानाधिकारी राणीदान, एएसआई जगदीश व कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया है। उल्लेखनीय है कि रविवार सुबह जयपुर से बीकानेर आई थी एसीबी टीम। तब सत्यापन के दौरान ही मामला बिगड़ा। गंगाशहर थानाधिकारी हुए रिकॉर्डर डिवाइस लेकर गायब। एसीबी अधिकारियों ने जयपुर मुख्यालय में उच्चाधिकारियों को दी सूचना। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गंगाशहर थाने में दर्ज कराया गया मामला।


Share This News