


Thar पोस्ट, बीकानेर के राजकीय डूंगर कॉलेज में युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सुडसर निवासी 19 वर्षीय कपिल महिया पुत्र विक्रम महिया ने दिनेश गोदारा, विष्णु बिश्नोई व 5-7 अन्य युवकों के खिलाफ जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार परिवादी का आरोप है कि 15 जनवरी को वह दोपहर 12 बजे डूंगर महाविद्यालय में एडमिशन करवाने कॉलेज पहुंचा था। इस दौरान दिनेश गोदारा, विष्णु बिश्नोइ व 5-7 अन्य युवक लोहे के रोड व प्लास्टिक पाईप लेकर उसे मारने के मकसद से कॉलेज आए और उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि ये लोग आये दिन कॉलेज के छात्रों के साथ मारपीट करते है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। वहीं इस मामले में क्रॉस मुकदमा भी दर्ज हुआ है। जहां 15 एलएम अनुपगढ़ श्रीगंगानगर व हाल विद्यार्थी डूंगर कॉलेज दिनेश पुत्र कानाराम जाट (20) ने कपिल महिया, जे.पी. चौधरी उर्फ आरव निवासी तिलकनगर, मदन गोदारा निवासी बरसिंहसर, विशाल गोदारा निवासी रायसर व 10 अन्य युवकों ने उसके साथ थाप-मुक्कों, लाठियों व सरियों से मारपीट की। जिससे उसको गंभीर चोटें आई। इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल में भर्ती है। परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 323, 341, 143 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।



