ताजा खबरे
IMG 20211106 100016 23 मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, सर्दी का सितम रहेगा जारी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। राजस्थान में सर्दी का सितम जारी रहेगा। मौसम विभाग ने आने वाले 4 दिनों को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभग के अनुसार प्रदेश के करीब सभी जिलों में आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी।  वहीं 17 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में सक्रिय होगा. जिसके चलते राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है. इसके साथ ही उत्तरी पश्चिमी राजस्थान में के कुछ जिलों में घने कोहरे और शीतलहर के चलते जनजीवन खासा प्रभावित भी नजर आएगा. हालांकि मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना जताई है लेकिन सर्दी का दौर जारी रहेगा। सर्दी ने अनेक जिलों में हालत पस्त कर दी है।

जैसलमेर 7 डिग्री,जोधपुर 8.5डिग्री,फलोदी 6.8डिग्री। बीकानेर 3.5डिग्री,चूरू 5.5डिग्री,श्रीगंगानगर 6.9 डिग्री धौलपुर 2.5डिग्री,नागौर 3.3डिग्री,सांगरिया 7.1डिग्री जालोर 7.4डिग्री,फतेहपुर 3.1 डिग्री,करौली 2.4 डिग्री


रात में कड़ाके की सर्दी लोगों को जमकर सता रही है. वहीं दिन के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. शनिवार को प्रदेश के करीब सभी जिलों में दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान करीब आधा दर्जन जिलों में दिन का तापमान 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. साथ ही प्रदेश के करीब सभी जिलों में दिन का तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।


Share This News