ताजा खबरे
IMG 20220114 WA0023 750x375 1 नोखा विधायक ने किसान प्रतिनिधियों से वार्ता की, सर्टिफिकेट वितरित किये Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, नोखा/ बीकानेर। इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर इनोवेशन एंड ट्रेनिंग सेंटर दुर्गापुरा जयपुर में दिनाक 10 जनवरी से 14 जनवरी 2022 तक पांच दिवसीय अंतरा राज्य कृषक प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ जिसमें नोखा उपखंड क्षेत्र से 27 कृषको ने भाग लिया । इस दौरान कृषको को विभिन्न उन्नत कृषि क्रियाओं की ट्रेनिंग दी गयी ।इस दौरान नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर इनोवेशन एंड ट्रेनिंग सेंटर जयपुर पहुंचे और आये हुवे प्रदेश के सभी किसान प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उसके साथ कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की ।

विधायक बिश्नोई ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में कृषको को ग्रीन हाउस व लो टनल में सब्जियों की खेती फल व फूलो की उन्नत कृषि क्रियाओ का प्रशिक्षण दिया गया और सभी कृषको को उन्नत कृषक के खेत मे ले जाकर नई-नई उन्नत क्रियाएं यथा लो-टनल, ग्रीन हाउस व बागवानी के बारे में किसानों को प्रशिक्षित किया गया ।
विधायक बिश्नोई और डॉ सत्यनारायण ने सभी कर्षको को प्रशिक्षण सर्टिफिकेट वितरित किये ।इस दौरान डॉ सत्यनारायण , डॉ सुमित , रामदयाल मेघवाल जांगलू, शंकरलाल मेघवाल मुकाम, मोहनलाल लीलड, मघाराम हिंगड़ा, भंवरलाल जयपाल, मूलाराम मेघवाल, बद्रीराम मेघवाल, नानूराम मेघवाल, पुरबाराम नायक, भींयाराम मेघवाल, कन्हैयालाल मेघवाल, दुर्गाराम मेघवाल, गुमानाराम मेघवाल, कुम्भाराम मेघवाल, पूनमचंद मेघवाल, श्रीराम मेघवाल, हंसराज मेघवाल, भागीरथ मेघवाल, सुरेश मेघवाल, अशोक मेघवाल, भींयाराम मेघवाल, पप्पूराम मेघवाल, हुकमाराम मेघवाल सहित किसान प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।


Share This News