Thar पोस्ट, बीकानेर। बीजेपी विधायक सिद्धि कुमारी आज मुक्ता प्रसाद स्थित ग्लैमर ब्यूटी पार्लर पहुंची।पार्लर की संचालिका पायल नागपाल ने गुलदस्ता देकर राजकुमारी विधायिका सिद्धि कुमारी जी का स्वागत और अभिनंदन किया। सिद्धि कुमारी जी ने पार्लर की प्रशंसा की। सिद्धि कुमारी जी ने पार्लर का अवलोकन करते हुए पायल नागपाल की बॉलीवुड कलाकारों के साथ मेकअप करते हुए की तस्वीरें देखकर बहुत सराहना की। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी पूर्व मंडल महामंत्री और युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अंकुर नागपाल वार्ड नंबर 41 पार्षद मजीदन चौहान वार्ड नंबर 40 पार्षद मांगीलाल बिश्नोई और निर्भय शुक्ला उपस्थित रहे।
रावत (राजपूत) समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज, उद्घाटन मैच जूनियर महादेव क्लब ने जीता
Thar पोस्ट बीकानेर। बीकानेर के रेलवे क्लब लालगढ़ खेल मैदान पर सोमवार को रावत (राजपूत) समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बादशाह इलेवन व जूनियर महादेव क्लब के बीच खेला गया। पहला व उद्घाटन मैच जूनियर महादेव क्लब ने जीता।
इससे पूर्व विधिवत् रूप से मौजूद अतिथियों ने रावत (राजपूत) की क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक सिद्धी कुमारी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से सामाजिक जुड़ाव होता है। उन्होंने इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आगे भी आयोजित किए जाने पर बल देते मौजूद समाज के गणमान्य लोगों को प्रतियोगित आयोजित करने के लिए साधुवाद दिया।
विशिष्ठ अतिथि भाजपा जिला शहर महामंत्री मोहन सुराणा ने कहा कि यह सिर्फ प्रतियोगिता ही नहीं, बल्कि जीवन में आगे बढऩे का असर है। उन्होंने खेल को बिखेल खेल की भावना के साथ खिलाडिय़ों से खेलने का आह्वान कियाा।
वहीं विशिष्ठ अतिथि भाजयुमो के वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र शर्मा ने प्रतियोगिता आयोाजित करने वालों को साधुवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करने से न केवल युवा वर्ग का हौंसला बढ़ता है, बल्कि उनको जिम्मेदारी का अहसास भी करवाया जा सकता है।
इस मौके पर एबीवीपी के पूर्व विभाग प्रमुख डॉ चेतन राजपुरोहित, भाजपा जिला प्रतिनिधि विजय उपााध्याय, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष एडवोकेट श्याम सुन्दर चौधरी,युवा नेता विनोद रावत, भाजपा किसान मोर्चा जूनागढ़ मंडल अध्यक्ष प्रवीण राजपुरोहित, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप सिंह आडसर सहित रावत समाज के गणमान्य लोग, खिलाड़ी व बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
बाट-माप के सत्यापन शुल्क में पुरानी बकाया पेनल्टी में छूट की अवधि 31 दिसंबर तक की जाए
Thar पोस्ट। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, सचिव विनोद गोयल एवं बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराडू ने खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को लघु व मध्यम उद्यमी व व्यापारियों को बाट-माप के सत्यापन शुल्क में पुरानी बकाया पेनल्टी में छूट की अवधि 31 दिसंबर 2022 तक बढाने बाबत पत्र भिजवाया | पत्र में बताया कि विधिक माप विज्ञान राजस्थान सरकार के आदेश अनुसार दिनांक 27.05.2021 तक बाट माप पुन: सत्यापन के लिए पुरानी बकाया फीस वसूली से छूट प्रदान की गई थी | परन्तु विभाग में स्टाफ की कमी एवं ऑनलाइन प्रक्रिया की जटिलता के चलते जिले में बाट व माप शिविर का आयोजन नहीं हो पाया | जिला मुख्यालय में एक ही शिविर आयोजित ही नहीं हो पाया जिस कारण हमारी सदस्य इकाइयां एवं व्यापारी अपने काँटा बाट का सत्यापन नहीं करवा सके | इस हेतु पुरानी शुल्क की छूट की समय सीमा 31 दिसंबर 2022 तक बढ़वाई जावे और शिविर का कार्य ऑनलाइन किया जाए साथ ही ऑनलाइन की प्रक्रिया को सरल भी किया जाए |
रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के सचिव एवं कोषाध्यक्ष का निर्वाचन
Thar पोस्ट । समाज सेवा हेतु बीकानेर शहर में कार्यरत युवा शक्ति की संस्थान रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर ने अपने आगामी सचिव एवं कोषाध्यक्ष का चयन किया।
रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष प्रशांत कल्ला एवं सचिव मेहुल पुरोहित ने बताया कि रविवार रात क्लब साथियों ने जस्सुसर गेट स्थित हरी हेरिटेज भवन में क्लब की आम सभा में भाग लिया एवं सामाजिक सरोकार के प्रकल्पों पर चिंतन एवं मनन किया गया।
अध्यक्ष निर्वाचित गौरव चौधरी ने बताया कि आगामी सत्र 2022 – 23 हेतु क्लब सदस्यों ने सचिव पद हेतु युवा साथी प्रिन्स करनाणी एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु सत्यम अग्रवाल को पदभार सोपा हैं, वही कार्यकारिणी सदस्यों का भी निर्वाचन शीघ्र कर लिया जाएगा।
सभी सदस्यों ने नव निर्वाचित सचिव एवं कोषाध्यक्ष को बधाई देकर एक सुनहरे कार्यकाल हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित की, गौरव चौधरी ने बताया की अगले सत्र में क्लब द्वारा सामाजिक सरोकार के प्रकल्प हर क्षेत्र में किए जाने का प्रयास रहेगा जेसे की शिक्षा, ग्रामीण विकास, स्वच्छ भारत अभियान, डिजिटलीकरण, उध्योगिक विकास, मेक इन इंडिया के साथ साथ कोरोना वैक्सिनेशन एवं सतर्कता पर मुख्य रूप से काम किया जाएगा, वही कुछ स्थाई प्रकल्प जेसे प्याऊ निर्माण, पिजन हाउस निर्माण आदि पर कार्य करने के लिए क्लब सदस्यों के बीच चर्चा की गयी।
इस अवसर पर रोट्रेक्ट डिस्ट्रिक्ट 3053 के पूर्व डी.आर.आर – सुरेन्द्र जोशी एवं क्लब सदस्यों में विनय हर्ष, कमल राठी, रोहित पच्चीसिया, निपुण राठी, अश्लेश अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, योगी बागड़ी, नितेश स्वामी, अभिमन्यु जाजड़ा संग अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Thar पोस्ट, बीओपन बॉडी बिल्ड़िंग चैंपियनशिप में बीकानेर के समीर अख्तर चौथे स्थान पर विजेता। जयपुर में आयोजित ओपन “मि0 नॉर्थ बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेस चेम्पियनशिप” में बीकानेर के समीर अख्तर ने राज्य में चौथा स्थान प्राप्त कर नगर का गौरव बढ़ाया है । यह चैंपियनशिप इंडो बॉडी बिल्डर्स फिटनेस एसोसिएशन द्वारा रविवार को खालसा हेरिटेज राजापार्क जयपुर में आयोजित की गयी जिसमे प्रदेश भर से प्रतियोगी आमंत्रित थे । चेम्पियनशिप में चौथा स्थान प्राप्त करने समीर अख्तर को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । समीर के पिता अख्तर हुसैन ने बताया कि इससे पूर्व विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में समीर भाग ले चुका है । समीर के पिता अख्तर हुसैन ने बताया कि सोमवार की सुबह समीर के बीकानेर पहुंचने पर स्वागत होगा ।