ताजा खबरे
IMG 20220107 212011 3 तीसरी प्रेमिका नहीं थी बर्दाश्त, उतारा मौत के घाट Bikaner Local News Portal दिल्ली
Share This News

Thar पोस्ट, नई दिल्ली। सामाजिक परिवेश में बदलाव को दौर है। सामाजिकता में विकृतियां आ रही है। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में दो सगी बहनों ने अपने प्रेमी की हत्या कर दी। दोनों बहनों के मृतक के साथ अवैध संबंध थे. लेकिन, जब उसने तीसरी से संबंध बनाए तो इन महिलाओं को बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने हत्या कर दी. दोनों ने पहले युवक के साथ मारपीट की और उसके बाद शव को कुएं में फेंक दिया. पुलिस ने शुक्रवार को दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया.
बलरामपुर जिले की राजपुर पुलिस ने मुकेश मरावी हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली. राजपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि मुकेश मरावी की हत्या प्रेम में धोखा देने की वजह से हुई. पुलिस को कुछ दिन पहले सूचना मिली थी कि राजपुर थाना इलाके में कुए में युवक की लाश मिली है. पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद किया. शव की पहचान मुकेश मरावी के रूप में हुए. इसके बाद पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि युवक की हत्या हुई है. पुलिस ने बताया कि हत्या 26 दिसंबर को की गई थी. शव 3 जनवरी को बरामद किया गया.
पुलिस ने बताया कि मृतक राजपुर थाना इलाके के बगाड़ी गांव का रहने वाला था. उसके वहीं रहने वाली दो सही बहनों से अवैध संबंध थे. महिलाओं के पति उन्हें एक साल पहले ही छ़ोड़ चुके थे. इसके बाद वे मुकेश के करीब आ गईं. दूसरी ओर, कुछ दिनों पहले इन महिलाओं को शक हुआ कि मुकेश के किसी तीसरी महिला से संबंध बन रहे हैं. ये बात उन्हें बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होंने उसकी हत्या का प्लान बनाया.
पुलिस ने बताया कि प्लान बनाने के बाद महिलाओं ने मुकेश को किसी बहाने अपने घर बुलाया और जमकर शराब पिलाई. इसके बाद सभी मिलकर राजपुर के साप्ताहिक बाजार घूमने गए. वापसी के दौरान मौका पाकर दोनों बहनों ने मुकेश पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी और लाश कुएं में फेंक कर फरार हो गईं।


Share This News